डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के तत्वावधान में हसनपुर नगर के कम्पोजिट कन्या जूनियर हाई स्कूल लालबाग में विधिक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को उनके साथ होने वाले अपराध को न छिपाने की सीख दी।
₹4000 की आर्थिक सहायता
कार्यक्रम का संचालन पैनल लॉयर एवं बार महासचिव सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ने किया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों के पालन पोषण के लिए बच्चे को या फिर उसके अभिभावक को ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता या फिर दोनों में से किसी एक को खोने वाले बच्चों के लिए आरंभ किया गया था, इस योजना के माध्यम से बच्चों को न केवल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है बल्कि उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाता है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत उन सभी बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो कोविड-19 के कारण अनाथ हुई है। इस योजना के अंतर्गत शादी योग्य होने पर बालिकाओं को एक लाख एक हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी।
निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नायब तहसीलदार के के चौरसिया ने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महिलाओं ,बच्चों, गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्तियों, अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों, ट्रांसजेंडर , निराश्रित बुजुर्ग व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराता है। इस विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में कानून के प्रति जागरूकता लाना है।
पैनल लॉयर सुबोध कुमार सरकार से मिलने वाली सहायत के बारे में बताया। पैनल लॉयर मुजाहिद चौधरी ने पोक्सो एक्ट के बारे में कानून की बारीकियों को उपस्थित छात्र छात्राओं को सरल तरीके से समझाया। उन्होंने बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराध के बारे में अपने अभिभावक एवं अध्यापक से तत्काल बताने एवं घटना न छिपाने का आव्हान किया ताकि समाज में अपराधी बख्शा ना जाए तथा अपराध बढ़ने ना पाए।कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता ने जागरूकता शिविर के प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार मुकुल गुप्ता, सभासद चौधरी मो नईंम, कानूनगो देशराज सिंह, लेखपाल सचिन कुमार, शशांक एडवोकेट, शिखा रस्तोगी, ,हकीम हिफजुर्रहमान, मुन्ने अंसारी, शिखा रस्तौगी, तरन्नुम जहां,दरख्शा, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।