डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक विद्यालय ओसामाफी में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय औसामाफी में पढ़े हुए छात्र छात्राओं में से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर डॉ. अशोक मोरल ने किया मार्गदर्शन
इसमें विधालय प्रबंध समिति पूर्व अध्यक्ष विजयपाल की बेटी चंचल ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए व सामान्य परिवार से सरदार सिंह (सअ) सोहत के बेटे सौरभ को प्राइमरी स्कूल औसा माफी से पढ़े हुए हैं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हुए है। विद्यालय परिवार से ही मिंटू सागर ने गणित विषय में 100में से 99 अंक हासिल किए है सभी अभिभावक बंधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. अशोक मोरल, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, सांख्यिकीय विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय मौजूद रहे और उन्होंने अपने प्रभावशाली भाषण से बच्चों को जीवन में नई ऊंचाइयों को किस प्रकार से छुआ जा सकता है को विस्तार पूर्वक समझाया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
इन्होंने दिया आशीर्वाद
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर विजय चौहान और ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल चौहान के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में एआरपी प्रदीप कुमार एवं कमल वर्मा द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। शिक्षक संकुल व समस्त स्टाफ के द्वारा सभी बच्चांे का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सोनू पंवार ने की। इस मौके पर ग्राम प्रधान औसा माफी लाखन सिंह विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामभरोसे व सदस्य,विद्यालय का समस्त स्टाफ ग्रामवासी बच्चे आदि मौजूद रहे।