डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा की नवागत बीएसए श्रीमती गीता वर्मा ने कहा कि वह टीमवर्क से काम करेंगी। फिलहाल उनकी प्राथमिकता डीबीटी में जिले की स्थिति में सुधार है। इस काम में सभी को जुटना होगा।
गौरतलब है कि शासन ने 29 जून को श्रीमती गीता वर्मा को अमरोहा का नया बीएसए नियुक्त किया है। यहां तैनात बीएसए चंद्रशेखर को संभल का बीएसए बनाया गया है। उन्होंने 30 जून को बीएसए कार्यालय आकर बीएसए चंद्रशेखर से कार्यभार ग्रहण किया। शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियांे, व्यायाम शिक्षकों व अन्य शिक्षकों ने नवागत बीएसए श्रीमती गीता वर्मा का बुके देकर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारियांे, जिला समन्वयकों व स्टाफ ने भी उन्हें बधाई दी। साथ ही निवर्तमान बीएसए चंद्रशेखर का माल्यापर्ण कर उन्हें विदाई दी।
अमरोहा जिला कई चीजों में अच्छा है डीबीटी में पिछड़ रहा
नवागत बीएसए श्रीमती गीता वर्मा ने सनशाइन न्यूज से वार्ता करते हुए बताया कि अमरोहा जिला कई चीजों में अच्छा है लेकिन फिलहाल डीबीटी में पिछड़ रहा है। उनकी पहली प्राथमिकता डीबीटी की स्थिति में सुधार है इसके लिए सभी को अभी से जुट जाना चाहिए। इसमें हेडमास्टरों व बीईओ की अहम भूमिका है उसके बाद उनके स्तर से काम होगा। हम सभी को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दौड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद की वजह से बेसिक शिक्षा में डिजिटल क्रांति हुई है। आज हम व्हाट्सअप के माध्यम से खूब सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं। हालांकि इसके दुपयोग से बचना चाहिए।
उन्होंने शिक्षकांे को संदेश दिया कि वह स्कूल समय का पूरा सदुपयोग करें। स्कूल का जो समय तय है उसका पूरा लाभ छात्र-छात्राओं को मिलना चाहिए। हमें जो वेतन मिलता है उससे परिवार चलता है इसीलिए अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए।