डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि द्वारा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर वृक्ष लगाए गए। जिसमें मुख्य रुप से पीपल एवं तुलसी के पौधे लगाए गए इस अवसर पर जिला पर्यावरण गतिविधि प्रमुख डॉ पंकज बादल, सह जिला कार्यवाह नरेंद्र, अनुराग, अतर सिंह, प्रशांत, गंगा शरण, सतवीर, आदेश, सत्यानंद आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
जेएस हिंदू पीजी कॉलेज
विश्व पर्यावरण दिवस पर जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा, के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण को स्वस्थ बनाने का प्रयास किया। साथ ही यह शपथ भी ली कि स्वयं के द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल पूरे वर्ष की जाएगी ताकि पौधा वृक्ष बनके पर्यावरण के शुद्धीकरण में योगदान दे सके। ऐश्वर्य प्रभा समेत अन्यों ने सहयोग किया।
प्राथमिक विद्यालय अब्बू शहीदपुर
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजेश कुमार प्रधानाध्यापक ने अपने प्राथमिक विद्यालय अब्बू शहीदपुर विकास क्षेत्र अमरोहा जनपद अमरोहा में पहुँच कर विद्यालय परिसर में पौधे लगाए और पौधों को पानी दिया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पेड़ पौधों को अधिक से अधिक लगाया जाना चाहिए और विश्व पर्यावरण दिवस को एक उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए। हरे पेडों को काटने पर सरकार को पाबन्दी लगानी चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।