डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमरोहा ग्रीन्स कालोनी में राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग स्वास्थ्य के लिए आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है। बिना योग के आज हमारा जीवन नहीं चल सकता है।
योग का अर्थ है कि हम अपनी चित्तवृत्तियां का निरोध करें ।यम ,नियम, आसन, प्राणायम, ध्यान ,धारणा ,समाधि योग के इन आठो अंगों का अनुसरण करते हुए हम अपने जीवन को सुखी एवं समृद्ध बना सकते हैं । इस अवसर पर समिति की बहनों ने आसन , व्यायाम एवं प्राणायाम द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की। विभाग प्रचारिका सरोज चौहान ने योग के महत्व को बताया। इस अवसर पर जिला कार्यवाहिका डॉ. बीना रूस्तगी ने योग की अनिवार्यता पर बल दिया। नगर कार्यवाहिका रीना माथुर ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रतिमा शर्मा, मंजू शर्मा, गीता विरमानी ,आशु अग्रवाल, नमिता मेहता आदि सहित अनेक बहिनों ने भाग लिया।