डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
संस्कार भारती की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत योगेश छाया सेवा समिति के सौजन्य से दस भूतपूर्व सैनिकांे को अभिनंदन पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
आर्य समाज के सभागार में हुआ आयोजन
एक जून को संस्कार भारती के तत्वावधान में आर्य समाज मोहल्ला कोट के सभागार में वीर सावरकर की जयंती के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी, पूर्व सैनिकों का सम्मान और दीप सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल एनके तेवतिया (रिटा.) और मुख्य अतिथि लिटिल स्कालर्स एकेडमी के प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल व संरक्षक योगेश चंद्र सर्राफ ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कला सांस्कृतिक परिषद की प्रस्तुति
कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय की ओर से ऐश्वर्या प्रभा, शिवम शर्मा व प्रेरक भारद्वाज ने संस्कार भारती का लक्ष्य गीत पेश किया। बाल कवि प्रेरक भारद्वाज व काव्या सिंधु ने कविता प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। ऐश्वर्या प्रभा ने देशभक्ति गीत पेश कर समां बाधं दिया।
माहौल को देशभक्ति से सराबोर किया
कवियत्री शशि त्यागी, भुवनेश कुमार शर्मा भुवन, सत्येंद्र धारीवाल, विमल किशोर वंदेमातरम्, माया शर्मा, खेमकरण शर्मा, चंद्रपाल यात्री व उमाकांत शर्मा ने देशभक्ति पर आधारित रचनाएं पेश कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। भूतपूर्व सैनिक अजब सिंह व तिलक राज चौहान ने अपने अनुभव साझा किए।
देश की रक्षा में सैनिकों का अमूल्य योगदान
मुख्य अतिथि कर्नल एनके तेवतिया (रिटा.) ने कहा कि देश की रक्षा में सैनिकों का अमूल्य योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरीश बंसल ने कहा कि सेना में बड़ा अनुशासन होता है इसीलिए सैनिक परिवार के मोह से दूर रहकर हमारी रक्षा करते हैं। संस्कार भारती के संरक्षक योगेश चंद्र सर्राफ ने कहा कि सैनिकों के कारण ही हम आराम से रहते हैं।
इन भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
इस अवसर पर अतिथियांे व संस्कार भारती के पदाधिकारियों और आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य ने भूतपूर्व सैनिकों मुकेश कुमार शर्मा, तिलक राज चौहान, आनंद पाल यादव, सत्यानंद सिंह, अमर पाल सिंह, अजब सिंह, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार राणा, शीशपाल सिंह, अनिल कुमार को अभिनंदन पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संस्कार भारती की ओर से अतिथियों को भी अभिनंदन पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
दीप सज्जा में रजनी व विपुल प्रथम
संस्कार भारती समूह में दीप सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं रजनी वर्मा व राम अवतार वर्मा को प्रथम, राजनिकेतन शर्मा व मंजू शर्मा को द्वितीय, अरविंद श्रोत्रिय व नूतन श्रोत्रिय को तृतीय और अग्रवाल समाज समूह में विपुल अग्रवाल व ममता अग्रवाल को प्रथम, विनीता अग्रवाल व आंचल अग्रवाल को द्वितीय और डॉ. संजय अग्रवाल व चिंकी अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इन पुरस्कारों का वितरण शशि त्यागी, सरोज चौहान, राजो यादव, आरएसएस के जिला सह कार्यवाह नरेंद्र सिंह व मुकेश कुमार अग्रवाल ने किया।
इन्होंने ने किया सहयोग
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन कराने की घोषणा की। संचालन महामंत्री विमल किशोर वंदेमातरम् ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला कोषाध्यक्ष अवनीश शर्मा, अनिल जग्गा, विपुल अग्रवाल, दीप गिरि, तनिश गिरि, विनीत अग्रवाल रूपेश कुमार आर्य पवन सिंहआदि ने सहयोग किया। इस मौके पर हरिओम अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, अतुल गुप्ता, आशा आर्य, डॉ. संजय जौहरी, रोहताश्व विद्यार्थी, नरेंद्र सिंह, डॉ. सुमन चौहान, सोमेश शास्त्री, अशोक चौहान, एनके गर्ग, राजीव यादव, वरन सिंह, प्रमोद कुमार गिरि, जयवीर सिंह सिरोही आदि मौजूद रहे।