डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने कहा कि उनका संगठन शिक्षकों की मदद को वरदान साबित हो रहा है। न कोई मांग न कोई आंदोलन न किसी संगठन से टकराव बस शिक्षकों की आर्थिक मदद शिक्षकों के द्वारा ही टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है।
विपुल अग्रवाल के आवास पर वार्ता
प्रयागराज से अमरोहा पहुंचे विवेकानंद आर्य ने संगठन के अमरोहा के जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल के आवास पर वार्ता करते हुए बताया कि चंद साथियों के साथ 26 जुलाई 2020 को टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश का गठन किया गया। अब पूरे सूबे में 22 हजार टीचर्स संगठन से जुड़ गए हैं। हम मृतक शिक्षक के नामिनी के खाते में अपनी टीम के सदस्यांे से 100 रुपए प्रत्येक सदस्य जमा करने का अनुरोध करते हैं। 68 मृतक शिक्षकों के नामिनी को करीब 13 करोड़ रुपए की सहायत दी जा चुकी है। उन्हांेने बताया कि किसी भी शिक्षक संगठन का सदस्य और पदाधिकारी हमारी टीम से जुड़ सकता है हमारा किसी से कोई भेदभाव नहीें है जो सहायता करना चाहता है वह हमसे जुड़े। इस मौके पर प्रदेश संयुक्त मंत्री चन्द्रशेखर सिंह, बरेली के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गंगवार, पीलीभीत के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, अमरोहा के जिला संयोजक सौरभ सक्सेना, जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
प्रत्येक शिक्षक को अभियान से जोडें़गे
इससे पूर्व संगठन विस्तार व संवाद के क्रम में टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की जनपद अमरोहा इकाई द्वारा शिव ब्रिलियेन्ट एकेडमी अतरासी रोड अमरोहा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि विवेकानंद आर्य ने कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर समिति का गठन दिवगंत वैधानिक सदस्य शिक्षक शिक्षिका के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए हुआ है। समिति का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक शिक्षक को इस अभियान से जोड़ने का है। उन्हांेने कहा कि कोरोना काल में कालग्रस्त अपने वैधानिक सदस्यों के असहाय हो गए परिवार के साथ टीचर्स सेल्फ केयर टीम मजबूती के साथ खड़ी रही। 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के असमय दिवगंत होने पर जब कोई फण्ड या पेंशन आदि नहीं है तब हमारी पूरी टीम उस परिवार के साथ है।
बतौर विशिष्ट अतिथि चन्द्रशेखर सिंह (प्रदेश संयुक्त मंत्री) ने कहा टीएससीटी का प्रत्येक सदस्य श्रीहरि से इस प्रार्थना के साथ जुड़ा है कि वह हमे देने वाला बनाए लेने वाला नहीं । हमारे सभी शिक्षक-शिक्षिका साथी सकुशल अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी रहकर अपना सेवाकाल पूरा करें।
टीएससीटी निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही
अमरोहा कि जिला संयोजक सौरभ सक्सेना ने कहा टीएससीटी निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। इसमें समिति को कोई पैसा नहीं जाता। प्रत्येक सदस्य दिवगंत वैधानिक सदस्य के नामिनी के खाते मे सीधे 100-100 रुपए भेजता है जो प्रत्येक के लिए 18 से 22 लाख तक की मदद हो जाती है।
25 से 50000 हजार तक की मदद
जिला प्रवक्ता विपुल अग्रवाल ने कहा दुर्घटना में गम्भीर घायल वैधानिक सदस्य को इलाज हेतु व्यवस्था शुल्क (ऐच्छिक) मद से 25 से 50000 हजार तक की मदद की जाती है भविष्य में गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षक को इलाज हेतु सदस्य साथियों द्वारा सीधे मदद पहुंचाने की भी योजना है
अमरोहा टीचर्स सेल्फ केयर टीम की ओर से संस्थापक विवेकानंद आर्य तथा चंद्रशेखर सिंह को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनकी पुनीत मुहिम में पूरा पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय की प्रस्तुति
इस अवसर पर कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय की ओर से ऐश्वर्या प्रभा, काव्या सिंधु, अनुग्रह तथा प्रेरक ने स्वागत गान प्रस्तुत किया तत्पश्चात संस्थापक विवेकानंद आर्य द्वारा संगीत विद्यालय के इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर अरविंद श्रोत्रिय, डॉ विवेक शर्मा, पायल रानी, ममता, आशीष गुप्ता, भुवनेश वर्मा, ऋषि पाल रितु चौधरी संजीव मौर्य अमित गर्ग मंजू सेन मनोज कुमार मोनिका मुनेंद्र प्रताप अमित चाहल में जीशान गिरीश वर्मा बृजेश शिवलाल दीपा सहित अन्य जिलों से पधारे पदाधिकारी नरेंद्र गंगवार, हरीश गंगवार, सुधीश पाराशरी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला मीडिया प्रभारी मतीन अहमद ने बताया कि जनपद लखीमपुर में तैनात अमरोहा निवासी स्वर्गीय रवि प्रकाश के नामिनी के खाते में लगभग 20 लाख का सहयोग हो चुका है।