डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश और लूट का सामान बरामद करने पर व्यापारियों ने अमरोहा एसपी विनीत जायसवाल और उनकी टीम का उत्साह व उमंग संग अभिनंदन किया।
31 मई 2022 को अमरोहा नगर के होटल रीगल 77 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल अमरोहा एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक व अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक, विजय राणा क्षेत्राधिकारी नगर अमरोहा के साथ साथ सुशील कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरोहा व लूट के खुलासे में शामिल एसएसआई कोतवाली अमरोहा एवं सब इंस्पेक्टर, एसओजी टीम के जनपद प्रभारी एवं उनकी टीम व सर्विलांस सेल के प्रमुख एवं उनकी टीम व हेड कांस्टेबल कांस्टेबल उपस्थित रहे ।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र नागपाल पूर्व सांसद एवं प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल उपस्थित रहे।
11 मई को हुई थी यह घटना
11 मई 2022 को अमरोहा नगर के सर्राफा बाजार में मोहन ज्वेलर्स की ऊपरी मंजिल पर गोल्ड टेस्टिंग का काम करने वाले विट्ठल राव मराठा के साथ 6 शातिर अपराधियों ने दिन दिहाड़े उनकी दुकान में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर 30 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था । जिससे व्यापारी वर्ग में काफी डर एवं रोष था जिसको चुनौती के रूप में पुलिस कप्तान ने स्वीकार करते हुए स्वयं एवं अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ अपराधियों की तलाश में रात दिन एक करते हुए इस दुस्साहिक घटना का सफल अनावरण व लुटे हुए माल को बरामद किया एवं उन शातिर अपराधियों को जेल में पहुंचाने का कार्य किया।
जिससे अमरोहा नगर की जनता में जो भय का माहौल था उसे दूर करते हुए एक विश्वास की भावना को जाग्रत करने का काम किया।
जिले में अपराध नहीें बढ़ेगाः एसपी
जिस उपलक्ष्य में अमरोहा के व्यापारियों ने कल एक शानदार पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमंे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ.सिटी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बाद में सभी व्यापारियों ने पुलिस कप्तान के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनको शॉल उड़ाकर उनका अभिनंदन किया वह तत्पश्चात उनको प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अपराध को बढ़ने नहीं दिया जाएगा, एवं हर प्रकार के अपराधी की एक ही जगह होगी और वो होगी जेल ।
इन्हांेने ने किया स्वागत
स्वागत करने में मुख्य रूप से ,कार्यक्रम संयोजक विशाल गोएल , कार्यक्रम संयोजक कुंवर विनीत अग्रवाल , राधेश्याम गुप्ता, योगेश चंद्र सर्राफ, विजय शंकर सर्राफ, विनोद कुमार गुप्ता रविराज सरन, सुबोध सिंघल ,करुणेश चंद गोयल, अशोक रस्तोगी सर्राफ,कमलेश चंद सर्राफ , नरेश बंसल,अंकित बंसल,अनिल स्वरूप टंडन, रमेश चंद गोयल, योगेश कुमार जैन, सिद्धार्थ जैन ,सुरेश विरमानी , राहुल मोहन माहेश्वरी ,विजय चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, अरविंद अग्रवाल ,अनूप गुप्ता दीपक बंसल, सौजन्य गुप्ता ,गौरव गोयल, चेतन गुप्ता सुबोध रस्तोगी सर्राफ, हरिओम अग्रवाल,राकेश वर्मा सर्राफ , अभय आर्य, अजय कुमार अग्रवाल, मनु कमल गुप्ता, मनुज गोयल ,सलिलनाथ गोयल, राजनाथ गोयल, वंश अग्रवाल ,रमेश कुमार विरमानी ,आलोक अग्रवाल दिल्ली वाले, संजय सर्राफ,अमित सर्राफ, दीप खंडेलवाल, विशाल बत्रा , रमेश कालू, सौरभ गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल सर्राफ, अनुज गोयल सर्राफ, गौरव वर्मा, डॉ.दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ,सरदार हरजीत सिंह, धर्मऋषि सर्राफ,मुकेश रस्तोगी सुलभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से विशाल गोयल एव कुंवर विनीत अग्रवाल द्वारा किया गया ।