डॉ दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज, अमरोहा की यज्ञशाला में साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर आर्य समाज के प्रति समर्पित, मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल युवा सन्यासी श्रद्धेय अंकित आर्य (सदस्य न्याय समिति सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली) के ब्रहमलीन होने पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंकित जी का निधन आर्य समाज के लिए एक ऐसे क्षति है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है।
24 जुलाई को प्रातः काल की शुभ बेला में संसार का श्रेष्ठतम कर्म वैदिक अग्निहोत्र आर्य समाज,अमरोहा के प्रांगण में स्थित भव्य यज्ञशाला में आर्य जनों की उपस्थिति में इन्दौर से पधारे आचार्य प्रणवीर शास्त्री जी के ब्रह्मत्व में विधि विधान से संपन्न हुआ। जिसमें ईश्वर से समाज में सुख,शान्ति,समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश,वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि की कामना की गई ।
आर्य जगत के सुप्रसिद्ध सन्यासी सत्यदेव पुरुषार्थी जी ने उपस्थित आर्य जनों के मंगलमय,सुखमय जीवन की कामना की एवं अपने आशीष वचनों के द्वारा आशीर्वाद से अभिसिंचित किया ।।
इस मौके पर आर्यसमाज के प्रधान अभय आर्य ने बताया कि न्याय समिति सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के सदस्य अमरोहा निवासी युवा सन्यासी अंकित आर्य क्रियाशील शरीर त्यागकर 22 जुलाई 2022 को परमेश्वर की शरण में परमशांति में अवस्थित हो गए। उनकी पुण्य स्मृति तथा प्रेरणाओं को सदा जीवित रखने के संकल्प के साथ आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि अंकित आर्य अमरोहा आर्य समाज का गौरव थे। उन्होंने अपना कार्यक्षेत्र हरिद्वार को बना लिया था लेकिन अमरोहा व अमरोहावासी के लिए विशेष लगाव था। उनका असमय निधन आर्य समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
अन्य वक्तााओं ने कहा कि अंकित आर्य एक निष्ठावान कार्यकर्ता थे वह जिस संगठन से भी जुड़े वहां निष्ठा और समर्पण से काम किया। उनके भीतर ऐसी अदभुत क्षमता थी कि वह बड़े से बड़े व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर लेते थे। किसी से गलती होने पर वह तत्काल भरी सभा में टोक देते थे उनका मानना था कि अगर सुधार अभी नही ंतो कभी नहीं।
इससे पूर्व नोएडा से आए भजनोपदेशक विद्यासगार ने अंकित आर्य की स्मृति में भजन- छूटा साथ हमारा शब्द भी कम पड़े आपकी प्रशंसा में, दिल में है गम और नैयनों में रूलाई अंकित जी तुम्हारी बहुत याद आई भजन पेशकर सभी की आंखांे को नम कर दिया।
मुख्य रूप से आर्य समाज के मंत्री नत्थू सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, विनय प्रकाश आर्य, दिनेश चंद रस्तोगी, विनय त्यागी,डॉ अनिल रायपुरिया,हेतराम सागर, अनिल जग्गा, मनोहर लाल आर्य, डॉ जगत सिंह, राजीव यादव, संजीव रस्तोगी, राजनाथ गोयल, कौशल रस्तोगी, रोहित गोयल, यशवंत सिंह, राहुल माहेश्वरी आदि शिष्ट एंव विशिष्ट आर्य जन उपस्थित रहे ।।