डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला अमरोहा में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए 3 लाख 60 हजार तिरंगा/झंडा बांटने की कार्ययोजना बनाई गई है।
कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष बैठक
30 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, विधायक धनौरा राजीव तरारा विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़क वंशी, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला की उपस्थिति में जनपद में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।
मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल ने तिरंगा झंडा कार्यक्रम को संबंध में की गई तैयारियों को बिंदुवार जानकारी उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्र के 280000 और शहरी क्षेत्र के 80000 परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक समय से इसकी तैयारी कर ले और आदेश जारी करके सभी विद्यालयों को सूचित कर दें कि अधिक से अधिक अपने स्तर से भी लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जागरूक सके।
11 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक जनपद में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में 11 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नगर में पेंटिंग चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । 12 अगस्त को जनपद के समस्त प्राइमरी अपर प्राइमरी के बच्चों के प्रभात फेरी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बाद प्रतियोगिता आदि आयोजित कराए जाएंगे । इसी प्रकार 13 अगस्त को सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की तिरंगा रैली का आयोजन कराया जाएगा । 14 अगस्त को सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की साइकिल दौड़ तथा ब्लॉक स्तरीय आजादी का दौड़ का आयोजन कराया जाएगा 14 अगस्त को ही शहरी झंडा यात्रा संपन्न कराई जाएगी। 15 अगस्त को पुरुष वर्ग महिला वर्ग कि 3 किलोमीटर तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा व 15 अगस्त को ही शहरी क्षेत्र में उत्कृष्ट सफाई का कार्य करने वाले 75 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा । 16 व 17 अगस्त को जनपद के प्रगतिशील किसानों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्मानित किया जाएगा ।
सेल्फी विद तिरंगा
जिलाधिकारी ने कहा है कि सेल्फी विद तिरंगा भी आयोजित किया जाय अधिक से अधिक लोग झण्डे के साथ सेल्फी ले । जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक लोग सहभागी बने और अपने घर दुकान मकान में झंडा अवश्य फहराए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में एनसीसी के बच्चे को आगे कर लोगों को कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करें । इसी प्रकार आशा आंगनवाडी रोजगार सेवक और समूह की महिलाओं को भी सम्मिलित किया जाए। जिनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया जाए । जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी और एनएचआई प्रबंधक को निर्देशित किया कि सभी प्राइवेट सरकारी बसों और ऑटो में तिरंगा स्टीकर लगाया जाए। ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होगी कि उसकी ग्राम सभा में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सके । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।