डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने अमरोहा में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चांे को पढ़ाकर मिसाल पेश की। साथ ही जिले के टीचर्स को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की सीख दी।
15 जुलाई को बीएसए गीता वर्मा ने डीसी मिड डे मील मनोज कुमार के सथा संविलियन विद्यालय अमरोहा देहात, गफ्फारपुर व खालकपुर, प्राथमिक विद्यालय मेहम्दी की मढैया, कूबी व बागड़पुर का निरीक्षण किया।
सुधार संग पूरे स्टाफ का स्पष्टीकरण
उन्होंने बताया कि संविलियन विद्यालय अमरोहा देहात में में साफ- सफाई ठीक नहीं पायी गयी, शौचालय का गेट भी टूटा हुआ है। मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत तहरी में सोयाबीन की बडी का प्रयोग नहीं किया गया था। बच्चों को खाना टाट-ंपट्टी पर बैठाकर नहीं खिलवाया जा रहा था। रसोईघर में गन्दगी पायी गयी। पढ़ाई की स्थिति कमजोर थी। विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाह है। अतः समस्त स्टाफ को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर विद्यालय में पायी गयी कमियों को दूर करते हुए अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि बाकी स्कूलों में साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षकों को विद्यालय समय मंे मोबाइल से दूरी बनाकर प़ढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। जरूरत के समय ही मोबाइल का उपयोग करें, इस पर समय व्यतीत न करें। बीएसए ने कहा कि मिड डे मील में मसाले ब्रांडेड होने चाहिए और एयर टाइट डिब्बों में रखे जाएं।