डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष नगर में निकाली जाने वाली पारंपरिक, भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा के संबंध में कमेटी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शशि जैन से उनके आवास पर मिला और उनसे शोभायात्रा के मार्गों का निरीक्षण कर मार्ग में सड़क निर्माण, पुलियों की मरम्मत एवं साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।
आवास पर चेयरमैन को दिया ज्ञापन
25 जुलाई को श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पं० कपिल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन से उनके आवास पर मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर आगामी 20 अगस्त को नगर में इस वर्ष 115वीं निकलने वाली भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा में पालिका प्रशासन का सभी कृष्ण भक्तों एवं कमेटी पदाधिकारियों का सहयोग करने की मांग की ।
मांगों को पूरा कराने का आश्वासन
जिसपर पालिकाध्यक्ष श्रीमती शशि जैन ने शीघ्र ही अधीनस्थों को शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करने एवं ज्ञापन में रखी गई मांगों को पूरा कराने के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन नगर के मोहल्ला कोट स्थित प्राचीन रियासत वाला मंदिर से प्रारंभ होने वाली पारंपरिक और विशाल रामडोल शोभायात्रा इस वर्ष 20 अगस्त को निकाली जाएगी । जोकि मोहल्ला कोट से प्रारंभ होकर पनवाड़ी स्थित यादव मंदिर से देर रात को वापस रियासत मंदिर लौटती है । जिसमें नगर के मुख्य मार्ग मोहल्ला कोट, कोट चौराहा, कसाई खाना, जट बाजार, तहसील, चौक, शाही चबूतरा, काला कुआं, बाजार रज्जाक, मोहल्ला पनवाड़ी आदि मार्गाे में सड़क निर्माण, पुलियों की मरम्मत, साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग उठाई । आगे कहा गया कि प्रत्येक वर्ष निकलने वाली इस पारंपरिक, भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा को देखने दर्शनार्थी एवं भक्तगण आसपास के जनपदों व दूरदराज स्थानों से भी अमरोहा में आते हैं । जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक भव्य, आकर्षक एवं दर्शनीय शोभायात्रा है।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, विशाल गोयल, सुभाष शर्मा, विवेक शर्मा, मनु शर्मा एडवोकेट, संजय गर्ग, राज शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।