डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन की खुशहाली को वृक्षारोपण और पेड़ों का संरक्षण जरूरी है।
एलएसए में हुआ वृक्षारोपण
6 जुलाई को जोया रोड स्थित लिटिल स्कोलर्स एकडेमी में नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णुप्रताप सिंह के निर्देशन एवं प्रबंधक डॉ. गिरीश बंसल, डॉ. अनुराधा प्रधानाचार्य, डॉ. शुभ्रा सक्सेना उप प्रधानाचार्य, शालिनी भारद्वाज हेड मिस्ट्रेस सहित शिक्षक सुभाना जैदी, चारू श्रीधर, फरहाना, फरहीन, अंकिता, हिना, जासमीन, नाजनीन, साज़ ताहिर, शाजिया, सुनील जोशी, मुनीर उल हक की उपस्तिथि में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
आंवला, अमरूद ,कचनार आदि पौधों का रोपण
इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण की परिचायक हया नाज़, आरुषि पंडित, इल्म नाज़, दिशा, वासु, रिमषा साऊद, नैंसी चौधरी, जीशु चौधरी, विदुषी सिंह, मधु, अमीषा गौरी व श्रेया ने आंवला, अमरूद ,कचनार, गुलमोहर, पीपल के पौधों को बड़ी मात्र में रोपित किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं के मध्य गोष्ठी का आयोजन कर पेड़ों की आवश्यकता व उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बताया गया कि बिगड़ते तापमान, बाढ़ की विभीषिका, जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण, मिटटी के क्षरण आदि को संतुलित बनाएं रखने के लिए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण किया जाए ताकि हमारे जीवन को खुशहाल और परिपक्क बनाने में मदद मिले। ज्ञातव्य है कि वन महोत्सव के उपलक्ष में एक दिन पूर्व भी स्कूल ने अमरोहा यातायात विभाग के तत्वावधान में सैकड़ों पौधे रोपित कर वातावरण के प्रति सकारात्मकता का परिचय दिया गया था।