डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने आज 4 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया। वह सुल्तानपुर में इसी पद पर सेवारत थे।
गौरतलब है कि अमरोहा में तैनात जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार का स्थानांतरण इसी पद पर बिजनौर हो गया है वह एक जुलाई को राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा को कार्यभार सौंपकर बिजनौर रवाना हो गया थे। जबकि यहां नियुक्ति पाने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने आज कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश चिकारा से कार्यभार ग्रहण किया।
उन्होंने बताया कि वह लखनऊ समेत करीब सूबे के बीस जिलांे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एडीआईओएस और डीआईओएस रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय और अनुदानित कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार उनकी प्राथमिकता होगी।
कार्यभार ग्रहण करने पर उनका विभिन्न कालेजों के प्रधनाचार्यों शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ ने फूलमाला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं संग शॉल ओढा कर स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्याें व कार्यालय स्टाफ के साथ वार्ता कर जिले में माध्यमिक शिक्षा की स्थिति का फीडबैक लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा, खुरशीद हैदर जैदी, डॉ. जीपी सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, पवन त्यागी, डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. धर्म सिंह, राजेश राजपूत, गुरनाम सिंह, नरेश सिंह, मलखान सिंह, दानिश हबीब खान, आदिल अब्बासी, डॉ. जमशेद कमाल, आसिम अब्बासी, मो. असलम, संजय त्यागी, राशिद खान, बालक राम, जॉन रिज़वी, हसनैन नवाज़, एजाज हसन, रुकने आलम, नरेन्द्र पाल सिंह, तेज सिंह, कमल आदि मौजूद रहे।