डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने संतोषजनक जवाब न देने पर बीईओ का जवाब तलब किया है। इसके अलावा रिपोर्ट में गड़बड़ी पर समाज कल्याण अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने और संबंधित बाबू को प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश दिए हैं।
11 जुलाई को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार मे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की 37 बिन्दुओं पर योजनाओं के विकास कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने विभागवार एक एक करके सभी विभागों से बिंदुवार जानकारी ली और सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया।
बीएसए की अनुपस्थिति में बीईओ जवाब नहीं दे पाएं
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा छूटे हुए व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनवाया जाए। अभियान चलाकर कार्य किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी प्राथमिक विद्यालय हैं उन की चारदीवारी अवश्य होनी चाहिए और पानी के लिए रनिंग वाटर सप्लाई होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में विद्युत का कनेक्शन होना चाहिए और महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय होने चाहिए बीएसए प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण काल करने का निर्देश दिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की रिपोर्ट में गड़बड़ी
जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों की जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन प्रकरण निस्तारण के आदेश दिए। पिछली बैठक की रिपोर्ट को ही आज की वैठक में भी बुकलेट में सम्मिलित करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कर जिला समाज कल्याण अधिकारी का स्पष्टीकरण और संबंधित बाबू को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए । परियोजना निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा में महिलाओं को प्रतिशत बढ़ाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, पीडी डीआरडीए अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।