डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने अपने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनपद अमरोहा की तहसील नौगांव सादात के ग्राम पंचायत अल्हेदातपुर उर्फ नया गांव निवासी यक्ष चौधरी को आईएएस परीक्षा 2021 में छठी रैंक हासिल करने पर माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी।
यश ने जनपद का नाम रोशन किया
जिलाधिकारी ने कहा की यश ने जनपद का नाम रोशन किया है निश्चित ही वह बधाई के पात्र हैं और बहुत ही सराहनीय है। आईएएस परीक्षा में छठी रैंक हासिल की है अमरोहा के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उन छात्र-छात्राओं के लिए वह प्रेरणा स्रोत बनेंगे । आईएएस यक्ष चौधरी ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने 2017 में आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया था और लगातार सिविल सेवाओं की तैयारी बीटेक करने के बाद की । उन्होंने बताया कि बाजीराव नई दिल्ली में कोचिंग किया है किंतु ज्यादातर तैयारी घर पर ही की गई क्योंकि उस समय कोरोना का दौर था । उन्होंने बताया यह उपलब्धि तीसरे प्रयास में हासिल की है। इसके पहले 2019 में असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ में भी चयन हो चुका था । इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी विजय शंकर, अपर उप जिलाधिकारी राजीव राज, तथा यक्ष चौधरी के पिता नौनिहाल सिंह परिवार के सदस्य अमित चौधरी उपस्थित रहे।