डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने वासुदेव मंदिर में श्रद्धालुओं के ठहरने व धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करने के लिये बनकर तैयार मल्टीपरपज हॉल का 6 जुलाई 2022 को आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद आंजनेय कुमार के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत मौके पर जाकर निरीक्षण किया ।
तीन दिन में पूरा करें काम
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मल्टीपरपज हाल की कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि से सभी औपचारिकताएं 3 दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगाए जाने वाला सिलापट में क्या-क्या लिखा जाएगा कितनी माप होगी उसको तय कर पूरी तैयारी करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी को जानकारी मिली कि खंभे में करंट आ रहा है और हाल के बाहरी स्थान पर जलभराव की समस्या है इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करा कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि आयुक्त द्वारा वासुदेव तीर्थ में मल्टीपरपज हाल के लोकार्पण कार्यक्रम के समय परिसर में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां समय से जिला वनाधिकारी द्वारा पूर्ण कर ली जाएं।
वृक्षारोपण भी होगा
उन्होंने कहा कि अमृत वन के 75 और बाल वन के 75 वृक्ष रोपे जाएंगे। वासुदेव तीर्थ में निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला वन अधिकारी कार्यालय के जट्टी वन में तैयार की जा रही है बाल वाटिका का निरीक्षण किया और जिला वन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल वाटिका को सुंदर व आकर्षक बनाया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, जिला वन अधिकारी देवमणि मिश्रा परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।