डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि त्योहारों पर भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाएं रखें।
7 जुलाई को डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में आगामी बकरीद श्रावणमास रक्षाबंधन आदि त्याहारों के के दृष्टिगत जनपद के धर्मगुरुओं व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी न हों
डीएम ने आगामी ईद उल अजहा (बकरीद) की शुभकामनायें देते हुये कहा कि बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बेहतर इंतजाम किये जायेंगे। कोई भी नई परंपरा न प्रारंभ न की जाए जो परंपरा चली आ रही है उसके अनुसार ही बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं की जाएगी और जो पशु प्रतिबंधित हैं उन पशुओं की कुर्बानी किसी भी स्थिति में नहीं होनी है त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण मनाया जाय। कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल जिला प्रशासन व संबंधित थाने में सूचना दंे। उन्होंने कहा कि जनपद अमरोहा गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है वह बरकरार रहना चाहिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायतों को निर्देश दिये हैं कि बकरीद व अन्य त्याहारों के मद्देनजर लगातार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था कराने के पुख्ता इंतजाम हों। साफ-सफाई के लिये एडवांस में टीम बना दी जाय ताकि गंदगी को शीघ्र साफ किया जा सके ।
9450612325 पर शिकायत दर्ज कराएं होगा समाधान
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका अमरोहा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो टोल फ्री नंबर 1533 व अधिशासी अधिकारी अमरोहा के मोबाईल नम्बर 9450612325 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं निस्तारण तत्काल किया जाएगा।
अपनत्व की भावना से काम करें
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने बताया कि पुलिस की सहायता कभी भी ली जा सकती है। कोई भी घटना होने की संभावना है या कोई बीमार होता है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित थाने व प्रशासन को देनी होगी अपनत्व की भावना से काम करें ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी भगवान शरण संबंधित अधिकारी व जनपद के गणमान्य नागरिक मुस्लिम धर्म गुरु उपस्थित रंहे।