डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देशों का सभी संबंधित अधिकारी समुचित एवं सम्पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि कब्जा हटाने की शिकायत हवा-हवाई ना रहे।
हसनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह खड़कवंशी की उपस्थिति में ब्लॉक सभागार हसनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराया जाये। शासकीय योजनाओं के लिये जनसामान्य एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जाये।
उन्होने कहा कि कब्जा हटाने की शिकायत हवा-हवाई ना रहे जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए चकरोड, चारागह ग्राम समाज आदि पर अतिक्रमण होता है तो संबंधित लेखपाल जिम्मेदार होगा, इसलिये किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
अमृत सरोवर की खुदाई अभियान चलाकर
जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर की खुदाई का कार्य अभियान चलाकर मनरेगा मजदूरों द्वारा कराया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में दी जाने वाली राशन सामग्री सभी पात्रों को मिलनी चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर कोई भी शिकायत लम्बित नहीं रहनी चाहिए। उसका तत्काल निस्तारण किया जाये। कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 04 शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, जिला वन अधिकारी देवकरण मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।