डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के छात्र गौरव कुमार ने जनपद अमरोहा की वर्ष 2022 में आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजकीय इंटर कॉलेज में गौरव को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
गांव रामपुर घना निवासी गौरव
इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने गौरव को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरव गांव रामपुर घना के एक अति सामान्य परिवार का बेटा है। उनके पिता जयपाल मजदूरी करते हैं और माता बबीता ग्रहणी है। उनके परिवार में एक भाई और एक बहन है ।
48 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी
दिनेश कुमार चिकारा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति में जनपद अमरोहा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्र गौरव कुमार को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रतिवर्ष कक्षा-7 उत्तीर्ण तथा राजकीय सहायता प्राप्त एवं स्थानीय निकाय विद्यालय में कक्षा-आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आवेदन कर प्रतिभाग करते हैं। इस परीक्षा में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा 33 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण करने पर कक्षा 9, 10, 11एवं 12 में रुपए 1000 प्रतिमाह कुल रुपए 48000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र दो खंडों में विभक्त रहता है। प्रथम खंड सामान्य मानसिक योग्यता आधारित परीक्षा जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न 90 मिनट में हल करने होते हैं। द्वितीय खंड शैक्षिक अभिरुचि परीक्षा जिसमें विज्ञान विषय के 35, सामाजिक विज्ञान के 35 और गणित के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न 90 मिनट में हल करने होते हैं। अभ्यर्थियों को पूर्ण मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करने और अपनी योग्यता के आधार पर परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर संजीव कुमार धर्मवीर सिंह मदन पाल सिंह जयवीर सिंह अनुमेष कुमार चंद्रपाल सिंह राजीव सिंह कुमकुम चौधरी नीरज यादव श्रीमती संगीता कोमल देवी किरनपाल सिंह आदि एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।