डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रसिद्ध हर वर्ष पारंपरिक और भव्य रूप से निकलने वाली ऐतिहासिक 115वी रामडोल शोभा यात्रा को आगामी 20 अगस्त को अवश्य निकालेंगे ।
सर्वाधिक लोकप्रिय एवं बड़ी शोभायात्रा
शनिवार को नगर के मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर में आयोजित श्री धार्मिक रामडोल कमेटी रजि. की बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने कहा कि पवित्र पर्वाे के अवसर पर हिंदू आस्था, परंपराओं एवं मान्यताओं को जीवित व सुचारू रखने के लिए समय-समय पर धार्मिक उत्सवों, कार्यक्रमों, आयोजनों की आवश्यकता रहती है । जिससे धर्म प्रेमी लोगों का धार्मिक आस्था एवं विश्वास और अधिक प्रगाढ़ होता है । इसी हिंदू आस्था को जीवित रखने वाली धार्मिक, पारंपरिक धरोहर को अमरोहा नगर में हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन रामडोल शोभायात्रा के रूप में निकालने की परंपरा रही है । जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लोकप्रिय एवं बड़ी शोभायात्रा के रूप में जानी और पहचानी जाती है। लेकिन दुर्भाग्यवश गत दो वर्षों से कोविड-19 के जानलेवा प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों एवं कार्यक्रमों पर विराम लगा रहा, परंतु अब सब कुछ पहले की तरह ही जनजीवन सामान्य हो चुका है । उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव की इस धार्मिक परंपरा को जीवित रखते हुए इस वर्ष 20 अगस्त को 115वी रामडोल शोभायात्रा निकलेगी । जिसमें भारत का नंबर वन जिया बैंड दिल्ली,
दयाल बैंड ग्वालियर,
राया की शहनाई पार्टी,
मथुरा की रास लीला,
काली का अखाड़ा,
महाकाल भगवान की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे । इस संबंध में शीघ्र ही पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस बार ऐतिहासिक, पारंपरिक और भव्य रामडोल शोभायात्रा को अवश्य ही निकाला जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस मौके पर मौजूद रहे
मीटिंग में कमेटी के महामंत्री मनोज अग्रवाल ने गत वर्ष की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया एवं उसकी पुष्टि की, जबकि कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा सभी के सामने पढ़कर प्रस्तुत किया । बैठक की अध्यक्षता पंडित कपिल शर्मा ने संचालन महामंत्री मनोज अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर कमेटी के मुख्य रूप से पीयूष शर्मा, डॉ. गंगा सरन वार्ष्णेय, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, विशाल गोयल, विवेक उर्फ विक्की शर्मा, मनु शर्मा एडवोकेट, राज शर्मा, देव गौतम, मयंक शर्मा, संजय गर्ग, सुभाष शर्मा,पंकज जिन्दल, अनुज शर्मा, दीपक बंसल, मनुज गोयल, संजीव गोयल, अचल अग्रवाल, रिशु दीक्षित, वासु दीक्षित, सचिन त्रिवेदी, अमित रस्तोगी, नीरज माहेश्वरी, हर्ष माहेश्वरी, वरुण माहेश्वरी, विमल यादव, नील कमल यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।