डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश शासन के अनुमोदन पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अमरोहा तहसील के लिए बूढ़े माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण नियमावली 2014 के अंतर्गत अधिवक्ता मनु शर्मा को सुलह अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बुजुर्गों की लगातार हो रही उपेक्षा
गौरतलब है कि वर्तमान समाज में संस्कार विहीन संतान के कारण माता-पिता या बुजुर्गों की हालत लगातार बद्तर होती चली जा रही है । बुजुर्गों की लगातार हो रही यही उपेक्षा समाज के लिए बेहद चिंता का विषय बनती जा रही है । पुत्रों, पुत्रवधूओं द्वारा उपेक्षित कर दिए जाने के बाद बूढ़े माता पिता या बुजुर्ग खुद को समाज और परिवार के लिए अनुपयोगी मानने लगते हैं । ऐसे में उनकी परिवार में गुजर बसर अथवा भरण पोषण की व्यवस्था कराना सरकार का प्रमुख दायित्व बन जाता है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अमरोहा तहसील स्तर पर बूढ़े माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और उनके कल्याण की नियमावली 2014 के अंतर्गत वरिष्ठ अधिवक्ता मनु शर्मा एडवोकेट को सुलह अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
भरण पोषण अधिकरण
बता दें शासन द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भरण पोषण अधिकरण का और जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपीलीय अधिकरण का गठन किया गया है । जिला समाज कल्याण अधिकारी विजय वीर सिंह ने बताया कि निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार द्वारा अमरोहा तहसील पर मनु शर्मा एडवोकेट के सुलह अधिकारी नियुक्त करने संबंधी आदेश प्राप्त हो गया है । इसके अतिरिक्त वह नगर पालिका परिषद, भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बीमा कंपनियों के भी विधि सलाहकार हैं । अब अमरोहा में बूढ़े माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और उनके जीवन व संपत्ति की सुरक्षा के लिए व्यवस्था कराना और उनकी कानूनी मदद सुलह अधिकारी मनु शर्मा एडवोकेट करेंगे । समय-समय पर उनके कार्यक्षेत्र में संचालित वृद्धाश्रमों का निरीक्षण और उनकी मॉनिटरिंग भी वही करेंगे ।