डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सांसद दानिश अली ने दिशा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं को गति देने पर बल दिया। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में समय से किताबांे को उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक
16 जुलाई को कलेक्क्ट्रेट सभागार में सांसद लोकसभा क्षेत्र अमरोहा कुँवर दानिश अली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई । मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल ने सांसद को बिंदुवार विभाग वार जानकारी हासिल कराई । सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी में आवासों के आवंटन में लापरवाही न हो। वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन के जो लाभार्थी हैं उनका सत्यापन कराकर समय से उनको पेंशन दी जाए। जो भी पेंशन से छूटे हुए व्यक्ति हैं उनको सम्मिलित कर उन्हें पेंशन उपलब्ध कराई जाए। पात्र हैं उनका अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बन जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहर में प्रत्येक वार्ड में कॉमन सर्विस सेंटर होना चाहिए। पीडब्ल्यूडी की जो सड़के बनाई जाएं वह गुणवत्ता पूर्ण हो।
रद्द राशन कार्डों का रिपोर्ट उपलब्ध कराएं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले जूता मोजा बैग का पैसा शीघ्र ही ट्रांसफर कर दिया जाए और बच्चों को दिए जाने वाली किताबे प्रत्येक विद्यालय में पर्याप्त हों यह सुनिश्चित किया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक वर्ष में कितने राशन कार्ड रद्द किए गए हैं और कितने नए बनाए गए हैं उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए जो राशन कार्ड रद्द किए गए हैं वह किन क्षेत्रों के कितने रद्द किए गए इसकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए । अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने जर्जर लटकते टूटे हुए तार हैं उनका अभियान चलाकर सही किया जाए बरसात का समय है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए विद्युत की आपूर्ति सही ढंग से हो। बिजली विभाग की अलग से बैठक बुलाई जाने के निर्देश दिए ।
डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी का आश्वासन
इस अवसर पर डीएम बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका पालन कराया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी चेयरमैन जोया बछरांयू सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।