डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सोबर्स क्लब, अमरोहा के तत्वावधान में रीगल 77 में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें विभिन्न किस्मों के 200 पेड़ लगाए गए। नीम,हार श्रृगांर,आंवला,गिलोए, पीपल,बढ़,कनेर,पिलखन,गुलदार, छायादार अर्जुन,बाँतल पाँम, बोगन विलिया,आम,अमरूद एवं जामुन आदि पेड़ लगाए गए।
मुख्य अतिथि अनिल कुमार उपाजिलाधिकारी,अमरोहा एवं विशिष्ट अतिथि विजय राणा क्षेत्राधिकारी,अमरोहा रहे।
ग्लोबल वार्मिंग को वृक्षारोपण जरूरी
उपजिला अधिकारी अनिल कुमार ने कहा की सोबर्स क्लब द्वारा ये वृक्षारोपण का बहुत सुंदर सामाजिक कार्य किया गया जिससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है एवं ग्लोबल वार्मिंग की दृष्टि से वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है ।सभी सामाजिक संस्थाओं को इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा
विशिष्ट अतिथि विजय राणा नें कहा जुलाई एवं अगस्त का महीना वृक्षारोपण के लिए सबसे उत्तम महीने है जिसमें हम थोड़ा सा ही वृक्षों पर ध्यान देकर वृक्षों को बड़ा कर सकते है ।वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है आज पर्यावरण की दृष्टि को देखते हुए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है वृक्ष पर्यावरण में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड गैस खींचकर ऑक्सीजन गैस उत्सर्जित करता है जो मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सोबर्स क्लब के अध्यक्ष अंकित बसंल एवं सचिव अभय आर्य ने सयुक्त रूप से कहा पेड़ लगाए जीवन बचाए।
हम सभी का कर्तव्य है कि धरती को हरा,भरा रखने के लिए पेड़ लगाए। अपने कल को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण समय-समय पर अति आवश्यक है सभी संस्थाओं को इसमें आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन विशाल गोयल ने किया।।
मौजूद रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल अग्रवाल, प्रदीप कौशल, रवि मित्तल, संजीव गोयल, विवेक अग्रवाल, वरुण माहेश्वरी, रवि महेश्वरी ,अंकित अग्रवाल, संजीव महेश्वरी, गोविंद गुप्ता, सरदार अमरप्रीत सिंह, पराग महेश्वरी, प्रबोध रस्तोगी एंव शोभित गुप्ता आदि सोबर्स सदस्यगण उपस्थित रहे।