डॉ.दीपक अग्रवाल
लखनऊ/अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश मॉटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा मंत्री ओमप्रकाश गोला ने बताया कि परस्पर विचार करना चिंतन करना तथा योजना बनाना ही किसी कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करता है इसी परिपेक्ष में आज लखनऊ स्थित माटी कला बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों के साथ चिंतन मनन तथा योजना के लिए एक बैठक आहूत की गई।
उन्होंने बताया कि मिट्टी से जुड़े कारीगरों को आधुनिक परिवेश में मिट्टी से बनी हुई वस्तुओं का निर्माण करने के निमित्त प्रशिक्षित किया जा सके तथा वर्तमान बाजार की मांग के अनुसार विपणन की सुविधाएं प्राप्त हो सके जिससे उनका सामाजिक व आर्थिक स्तर उन्नत हो सके।