डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विकास क्षेत्र अमरोहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर से चोर सामान लेकर रफूचक्कर हो गए और किसी को विद्यालय में चोरी का शक न हो इसके लिए वह विद्यालय के गेट पर अपना ताला लगा गए।
स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर प्रमोद शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट के लिए थाना नौगावां सादात में तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह व परिचारक सैफ इंतेजार 28 जुलाई को प्रातः 7 बजकर 45 मिनट पर विद्यालय पहुँचे और विद्यालय पहंुचने पर हमने देखा कि विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ पड़ा था और विद्यालय के जाल पर हमारे अपने ताले के स्थान पर कोई अन्य ताला लटका हुआ था।
तुरन्त हमने 112 पर कॉल करके पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आकर जाल का ताला तुड़वाकर
कार्यालय को खोला ।
कार्यालय में सन्दूक का ताला कब्जे सहित टूटा पढ़ा था और अलमारी ( सेफ ) पर सरियों या किसी अन्य मजबूत चीज से तोड़ फोड़कर विद्यालय सम्बन्धी अभिलेख, रजिस्टर एवं डेस्क पर रखा सामान बिखरा पड़ा था ।
चोरी हुई सामग्री का विवरणः
1. एक भरा हुआ गैस सिलेंडर
2. विज्ञान किट की पूरी पेटी
3. शैक्षिक सत्र 2021-2022 में क्रय की गयी स्पोर्ट किट बैग सहित
4. चेक बुक कैनरा बैंक