डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारतीय निस्वार्थ सेवा समिति की ओर से वन महोत्सव के उपलक्ष्य में शिव ब्रिलियंट एकेडमी अतरासी रोड पर वृक्षारोपण किया गया। आम अमरूद लीची नींबू पपीते के पेड़ लगाए गए।
अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं
इस अवसर पर अरविंद श्रोत्रिय तथा मुकेश अग्रवाल ने सभी सदस्यों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देने का आवाहन किया।
डॉ विवेक शर्मा और दीप कुमार गिरि ने कहा की एक वृक्ष सौ पुत्रों के बराबर है आज के बढ़ते प्रदूषण से बने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक वृक्ष लगाना ही है।
डॉ जीपी सिंह ने भी कहा कि वृक्ष है तो हम हैं अगर पृथ्वी वृक्ष विहीन हो गई तो इस पर जीवन भी समाप्त हो जाएगा।
इस मौके पर विपुल अग्रवाल कुरविंदर पंवार सौरभ सक्सेना राज निकेतन शर्मा सुनील चौहान ललित कुमार शर्मा देवेंद्र चौहान रवि कुमार तुषार महेश्वरी राजीव कुमार शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।मातृशक्ति में अर्चना अग्रवाल ममता अग्रवाल नीता शर्मा मीनू महेश्वरी प्रीति शर्मा का विशेष सहयोग रहा।