डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के लिए विशाल गोयल को लगातार पांचवीं अध्यक्ष और शार्दुल अग्रवाल महामंत्री व कुंवर विनीत अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए।
कार्यकारिणी की बैठक
आपको बता दे की कल 12 जुलाई को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा की एक कार्यकारिणी की बैठक बड़े बाजार की खत्री धर्मशाला अमरोहा में हुई। जिसमें सन 2022 में होने वाली रामलीला के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल द्वारा वर्ष 2019- 20, वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसको सभी सदस्य ने सर्व सहमति से ध्वनि मत से पारित कर दिया।
पुरानी कमेटी की बहाली पर राय
तत्पश्चात आगामी वर्ष के चुनाव के लिए श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के संरक्षक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा पुरानी कमेटी के अच्छे कार्य करने की बात करने का हवाला देते हुए पुरानी कमेटी को बहाल करने का प्रस्ताव पारित करा जिसको पूरे सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया सन 2022 के लिए श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के रूप में विशाल गोयल कोषाध्यक्ष के रूप में कुंवर विनीत अग्रवाल जी एवं महामंत्री के रूप में शार्दुल अग्रवाल का नाम निर्विरोध सदन में पारित हो गया। तत्पश्चात श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के संरक्षक रमेश चंद गोयल एड. एवं रमेश कुमार कालू ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा।
बेहतरीन कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, अमरोहा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल गोयल ने सर्वप्रथम सभी का आभार व्यक्त किया उसके पश्चात उन्होंने बताया की इस वर्ष अमरोहा नगर की धर्मप्रेमी जनता को अदभुत आदर्श रामलीला देखने को मिलेगी जिसमे रंगमंच के बेहतरीन कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की जाएगी।’
’इस वर्ष रामलीला 26 सितंबर 2022 से प्रारंभ होकर 06 अक्टूबर 2022 तक समाप्त होगी, व विजयदशमी पर्व (दशहरा मेला ) 05 अक्टूबर 2022 को मनाया जायेगा।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में मुख्य रूप से, रमेश चन्द्र गोयल, रमेश कुमार कालू, रविराज सरन, अजय अग्रवाल सरार्फ, अनिल स्वरूप टंडन, विनोद गुप्ता, विजय शंकर सरार्फ, अरविंद कुमार अग्रवाल, डॉ. जीपी सिंह, कपिल शर्मा, अजय चतुर्वेदी, अभय आर्य, अमित रस्तौगी, सुनील कुमार गुप्ता, संजीव सैनी, रामौतार शर्मा, गौरव गोयल, संजीव गोयल, प्रेम नारायण रघुवंशी, संजीव रघुवंशी, प्रवीण अग्रवाल,अमित अग्रवाल सर्राफ, सुबोध रस्तोगी, मनुज गोयल, रवि कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, अशोक रस्तौगी, सौरभ गुप्ता, अनुज शर्मा, वरुण माहेश्वरी, हर्ष माहेश्वरी, विवेक अग्रवाल सर्राफ, अंकित बंसल, कपिल अग्रवाल एड, विजय अग्रवाल नबाब, संजीव सक्सेना, दीपक सक्सेना, अमरनाथ गुप्ता, फकीर चंद यादव, नितिन बंसल(एड), गोविंद गुप्ता, मनु कमल गुप्ता, शंकर प्रकाश सर्राफ, नितिन राजपूत, अभय सिंघल, मनोज माहेश्वरी, सरदार जोगेंद्र सिंह, अंश अग्रवाल, प्रिय देव रस्तौगी, अनिल माहेश्वरी, अतुल गुप्ता, वरुण गुप्ता, निखिल अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।