डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा में अवैध रूप से संचालित यात्री वाहन जिनको आमजन डग्गामार वाहन के नाम से भी जानती है उनके विरुद्ध एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने अपने परिवहन विभाग की 2 टीम गठित की जिनमें से एक टीम का नेतृत्व उन्होंने स्वयं किया और दूसरी टीम का नेतृत्व केजी संजय यात्री कर अधिकारी को दिया गया।
सुबह से ही शुरू हुई सघन जांच
25 अगस्त को सुबह से ही जनपद के विभिन्न हिस्से गजरौला हसनपुर सैद नंगली जोया इत्यादि सभी मार्गों पर ऐसे यात्री वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की सघन कार्रवाई की गई जो कि अवैध रूप से सड़कों पर संचालित हो रहे थे या उनकी फिटनेस इत्यादि प्रपत्र पूर्ण नहीं थे ।आज इस कार्रवाई में कुल 40 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन सम्बंधी कार्यवाही की गई जिनमें से पांच वाहनों को थानों में सीज किया गया।
सिफारिश हो गई सिफर
इस प्रकार की सड़कों पर परिवहन विभाग अमरोहा के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध वाहन संचालक सकते में आ गए और उनमें हड़कंप मच गया । अपने वाहनों को छोटी छोटी गलियों ,सुनसान रास्तों ,गांव इत्यादि के रास्तों पर ले जाकर खड़ा कर लिया और वाहनों को छुपाने की पूरी कोशिश की। इसके बावजूद भी जब यह अभियान नहीं रुका तब कुछ वाहन स्वामियों द्वारा अपनी अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर सिफारिश लगाने का भी पूरा प्रयास किया गया किंतु एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि अनाधिकृत संचालन में कोई किसी प्रकार की सिफारिश या दवाब स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
आज की इन 40 वाहनों की कार्यवाही के अतिरिक्त भी माह जुलाई और माह अगस्त में आज के दिनांक से पूर्व भी 98 वाहनों के विरुद्ध भी अनाधिकृत संचालन में परिवहन विभाग अमरोहा की प्रवर्तन कार्रवाई की जा चुकी है। किस प्रकार की ऐसे अवैध वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी