डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल समाज अमरोहा ने दीपों की श्रृंखला बनाकर स्वतंत्रता दिवस का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया।
अग्रवाल धर्मशाला में हुआ आयोजन
अग्रवाल समाज अमरोहा ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को बहुत ही धूमधाम के साथ अलग अंदाज में मनाया। 17 अगस्त की रात्रि को सभी अग्र बंधु अग्रवाल धर्मशाला आजाद रोड अमरोहा पर एकत्र हुए। सर्वप्रथम संरक्षक डॉ. अनुपम गर्ग, अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल, सचिव सुलभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल एडवोकेट के द्वारा भारत माता के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर और दीप को प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अग्र बंधुओं ने अन्य क्रांतिकारियों और देश के अमर शहीदों को याद करते हुए उनके चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाकर और उन्हें पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दीपों की सजावट आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण अग्र बंधुओं द्वारा धरती पर ही पहले फूलों के द्वारा जय हिंद जय भारत और 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव का स्लोगन बनाया और तत्पश्चात दीपों के द्वारा उसे सजाया गया , जो कि बहुत ही मनमोहक लग रहा था । इस तरह से अग्र बंधुओं ने अपने अनूठे अंदाज में आजादी का जश्न मनाया और आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी मनाई और वीर शहीदों को याद किया। इसके अलावा पूरे परिसर को भी तिरंगे झंडे गुब्बारों मोमबत्ती और दीयों से सजाया गया ।
देश की तरक्की में अपना योगदान दें
इस अवसर पर बोलते हुए अग्रवाल समाज अमरोहा के अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा की हमने यह आजादी बड़ी मुश्किलों से पाई है इस आजादी को पाने के लिए न जाने कितने वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है आज अगर हम इस खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं तो यह हमारे आजादी के मतवालों की देन है जिन्होंने खुशी-खुशी इस देश को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे को चूमा ।
आज इस अवसर पर हम उन सब वीर शहीदों को नमन करते हैं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि उन्होंने जो हमे आजादी दिलाई है तो समाज में आपसी सौहार्द प्रेम और भाईचारे का वातावरण बना कर देश की तरक्की में अपना योगदान दें।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
अन्य वक्ताओं में सुलभ अग्रवाल , कपिल अग्रवाल, वी. डी. अग्रवाल एडवोकेट, डॉ. पवन गर्ग ,मुकुल अग्रवाल नवाब, विवेक अग्रवाल, मनु कमल गुप्ता, मुकेश चंद्र अग्रवाल,संजय अग्रवाल , अतुल कुमार गुप्ता ने भी अपने संबोधन में आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। धन्यवाद संरक्षक डॉ अनुपम गर्ग ने दिया।
मौजूद रहे
इस अवसर पर सलिलनाथ गोयल, हरिओम अग्रवाल, मनुज गोयल, हृदेश गोयल, दीपक बंसल, दीपक मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, सचिन गोयल , विपुल अग्रवाल, अर्पण सिंघल, देवेंद्र गोयल ,निखिल अग्रवाल, वरुण गुप्ता, ऋषभ अग्रवाल, विकास अग्रवाल, वंश अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, वीरांची अग्रवाल, गीतांश गर्ग ,मनीष अग्रवाल, संजीव गोयल, मुकुल अग्रवाल, आयुष गोयल आदि लोग उपस्थित रहे ।