डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आर्यसमाज अमरोहा व सोबर्स क्लब के तत्वावधान में 14 अगस्त को भव्यता के साथ अमरोहा में 150 फिट लंबे तिरंगा संग निकलने वाली शोभायात्रा की सफलता के लिए आयोजकों ने जिलाधिकारी और एसपी समेत अन्य अफसरों से संपर्क किया।
14 अगस्त को आर्य समाज से शोभायात्रा
गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव आर्य समाज अमरोहा व सोबर्स क्लब के तत्वावधान में उत्साह और उमंग के साथ जोर-शोर से मनाया जाएगा। अभियान के तहत 14 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से आर्यसमाज अमरोहा से भव्यता के साथ 150 फिट लंबे तिरंगा संग शोभायात्रा निकाली जाएगी और 15 अगस्त को आर्यसमाज में एक शाम शहीदों के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
डीएम का सभी से शिरकत का आह्वान
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए 8 अगस्त को आर्यसमाज अमरोहा के प्रधान अभय आर्य के नेतृत्व में संयोजकांे डॉ. जीपी सिंह, अनिल जग्गा और डॉ. दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट मंे जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें तिरंगा और कार्यक्रम आमंत्रण पत्र प्रदान कर कार्यक्रम में उपस्थित होने व सफलता में सहयोग का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में शिरकत करने और सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में सभी को बढ़चढ़ कर शिरकत करने चाहिए। यह कार्यक्रम देश की आन-बान और शान से जुड़ा है। फिर एसपी आदित्य लिंग्हे को आमंत्रण पत्र और तिरंगा भेंट किया गया। उन्होंने भी तिरंगा शोभायात्रा में शामिल होने और सुरक्षा का भरोसा दिया।
इसके बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन भगवान शरण, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर, उप जिलाधिकारी राजीव राज, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल एनके तेवतिया (रिटा.), जिला सूचनाविज्ञान अधिकारी नलिन कौशिक, जिला सूचना अधिकारी सुभाष चंद आदि को तिरंगा और आमंत्रण पत्र भेंट किया गया।
15 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान
आर्यसमाज के प्रधान अभय आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है सदस्यों को तिरंगांे का वितरण कर निर्धारित तिथियांे को अपने-अपने आवासों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का लगातार अनुरोध किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे से तक शहर में निर्धारित स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाकर देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे। उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने इसकी अनुमति दे दी हैं। प्रधान ने बताया कि 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे आर्यसमाज में ध्वजारोहण के बाद और राष्ट्रगान होगा। उस वक्त शहर में जो व्यक्ति जहां होगा वहीं खड़ा होकर राष्ट्रगान में शामिल होगा। इसकी अनुमति भी उपजिलाधिकारी से मिल गई है।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश मॉटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला को भी निमंत्रण पत्र और तिरंगा भेंट किया गया। उन्होंने सहयोग करने और कार्यक्रम में शिरकत का आश्वासन दिया।