डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जोया के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कौशल व नारंगपुर ग्राम प्रधान पति राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 13 अगस्त को बीआरसी केंद्र नारंगपुर से आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा के क्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया।
हर घर पर झंडा लगाने हेतु अनुरोध
रैली में प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर फर्स्ट एवं प्राथमिक विद्यालय नारंगपुर सेकंड के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली में देश भक्ति नारों के साथ सभी ग्रामीण वासियों से हर घर पर झंडा लगाने हेतु एआरपी योगेश कुमार द्वारा अनुरोध किया गया। हर घर तिरंगा आयोजन रैली गांव के विभिन्न चौराहे से गुजरती बीआरसी केंद्र नारंगपुर पहुंची और यहीं पर इसका समापन किया गया। रैली में श्रीमती हेमा तिवारी एसआरजी, एआरपी सत्येंद्र सिंह, जहांगीर अहमद, सुभाष, एनआईएस कोच पुरूजीत चौधरी, जयदीप चौधरी, मोनू चौधरी, बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरिराज सिंह, नरदेव सिंह, अमित कुमार मौर्य, सहायक अध्यापिका शीतल एवं समस्त कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहा।