डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड अमरोहा ने नगर पालिका अध्यक्ष से संबंधित व्यवस्थाएं कराने की मांग की है।
विशाल गोयल ने समझाई रामलीला रूपरेखा
इस संबंध में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड अमरोहा द्वारा कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल के नेतृत्व में रामलीला में सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु एक ज्ञापन श्रीमति शशि जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा को दिया गया। श्री गोयल ने बताया कि अमरोहा नगर में आदर्श रामलीला महोत्सव 2022 का आयोजन भव्य एवं परंपरागत तरीके से किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 26 सितंबर से होगा व समापन 06 अक्टूबर को भगवान श्रीराम के राजतिलक एवं राजगद्दी से होगा। इस आयोजन के अंतर्गत अमरोहा नगर में दो शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे रामबारत शोभायात्रा 30 सितंबर को व 6 अक्टूबर को भरत मिलाप शोभायात्रा। 5 अक्टूबर को विशाल दशहरे मेले का’ ’आयोजन होगा। जिसमें 35 फिट ऊंचे रावण, कुंभकरण ,एवम मेघनाथ के पुतलों का दहन एवं रंगारंग आतिशबाजी का कार्यक्रम एवं कमेटी द्वारा दशहरा ग्राउंड पर भव्य’ ’सांस्कृतिक कार्यक्रम नैना आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
सफाई/प्रकाश व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के महामंत्री शार्दुल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने चेयरमैन से मांग की कि रामलीला मैदान एवं दशहरा मैदान की सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश की व्यवस्था’ ’चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए। बाहर वाली फील्ड दशहरा ग्राउंड में अत्यधिक गंदगी व कूड़ा एवं गंदा पानी भरा हुआ है जिसकी समय रहते हुए सफाई व्यवस्था की जानी अत्यंत आवश्यक है।
शशि जैन ने किया आश्वस्त
श्रीमती जैन जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा ने आश्वस्त किया कि रामलीला के मंचन के दौरान किसी प्रकार की कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी सारी व्यवस्था पूर्व की भाती चुस्त-दुरुस्त रहेंगी।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक रमेश चंद गोयल,रमेश कालू, रविराज सरन,अजय अग्रवाल, विनोद गुप्ता अनिल स्वरूप टंडन ,विजय शंकर अग्रवाल, अमित रस्तौगी, संजीव सैनी, प्रेम नारायण रघुवंशी, अचल अग्रवाल, मनु कमल गुप्ता, दीपक बंसल अनुज शर्मा ,रवि कुशवाहा ,राहुल कुशवाह, सरदार हरजीत सिंह, अकाश शर्मा,संजीव रघुवंशी,अंश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे’।