डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने संविलियन विद्यालय रामपुर घना के बच्चांे की स्वागत गीत व अन्य प्रस्तुति से इतना प्रभावित हुए कि अपने पास से बच्चों को एक हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया। उन्होंने बच्चों संग स्टाफ की भी प्रशंसा की। गौरतलब है कि जिला अमरोहा में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का कलेवर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा के निर्देशन में लगातार बदल रहा है।
संविलियन विद्यालय रामपुर घना
3 अगस्त को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा विकासखंड जोया के ग्राम रामपुर घना के संविलियन विद्यालय में बाल स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम माह का शुभारंभ किया और बच्चों को विटामिन ए व आयरन सिरप पिलाकर उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस कार्यक्रम के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को रतौंधी खसरा सहित अन्य संबंधित बीमारियों से निजात के लिए एक माह विटामिन ए व आयरन सिरप पिलाया जाएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंघल ने बताया कि जनपद के सभी ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर एक माह तक लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके सिंह, इंजार्च अध्यापक रिजवान अली, रूम्माना शमीम, निशात, रेशमा गर्ग, सुनीता, निगहत परवीन, देवेंद्र सिंह अन्य संबंधित आदि मौजूद रहे।