डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क स्थापित कर उनके आधार को मतदाता सूची में लिंक करने के लिए फार्म सिक्स बी भरवा कर पूरी कार्रवाई करें।
एलएसए में हुआ अभियान का शुभारंभ
1 अगस्त को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में लिटिल स्कॉलर एकेडमी जोया रोड अमरोहा में जनपद के बीएलओ व विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के महा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस महाअभियान के तहत 7 अगस्त व 21 अगस्त 2022 मुख्य कैम्प तिथियां निर्धारित की गई हैं जिसमें मतदाता सूची को आधार से लिंक करने के लिए सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर उनके आधार से लिंक करने हेतु फार्म 6बी भरवा कर तहसील में जमा करेंगे । जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि यह अभियान सक्रियता के साथ चलाया जाना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान चलाकर भारत निर्वाचन आयोग ने एक सराहनीय कदम कदम उठाया है। भारत में स्वस्थ लोकतंत्र में भागीदारी करने के लिए प्रत्येक मतदाता गर्व के साथ अपने मत का प्रयोग कर सकेगा और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता ऑनलाइन फॉर्म बी भर सकता है तथा अपने मोबाइल नंबर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले को ही मतदाता सूची में जोड़ा जाता था लेकिन अब इसमें से शोधन किया गया है अब 1 जनवरी 1 अप्रैल 1 जुलाई 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है उक्त तिथियों को या इससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है ।
मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी प्रबंधक डॉ.गिरीश बंसल, प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा, स्वीप समिति के समन्वयक डॉ. जीपी सिंह संबंधित अधिकारी व बीएलओ विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।