डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले के संविलियन विद्यालय गफ्फारपुर, विकास क्षेत्र- जोया के सहायक अध्यापक राजदीप सिंह की प्रतिभा को आईआईटी गांधी नगर गुजरात मंे निखारा जाएगा। वह 15 अगस्त से 19 अगस्त तक आयोजित होने वाली क्रियेटिव लर्निंग वर्कशॉप में प्रतिभाग कर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सूबे से 50 शिक्षकों का चयन
महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेशानुसार राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज को पूरे प्रदेश से 50 शिक्षकों को चयनित कर क्रियेटिव लर्निंग वर्कशॉप हेतु आईआईटी गांधीनगर गुजरात भेजा जाने का आदेश दिया गया। इसी क्रम में उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षकों के चयन हेतु राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज द्वारा विज्ञान विषय को रूचिकर कैसे बनायें टॉपिक पर दक्ष शिक्षकों से वीडियो प्रेजेंटेशन मांगी गईं, जिनका राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज के विशेषज्ञों द्वारा किये गये आंकलन के आधार पर प्रदेश से 50 शिक्षकों का फाइनल चयन किया गया। आई.आई.टी गांधीनगर गुजरात में आयोजित होने वाली इस वर्कशॉप हेतु जनपद अमरोहा से राजदीप सिंह , सहायक अध्यापक संविलियन विद्यालय गफ्फारपुर, विकास क्षेत्र- जोया का चयन हुआ है, वह 15 अगस्त से 19 अगस्त तक इस क्रियेटिव लर्निंग वर्कशॉप में प्रतिभाग कर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विज्ञान के शिक्षकों को दक्ष करेंगे
राजदीप सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अमरोहा का दायित्व निभाते हुए खेलों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ शिक्षण के क्षेत्र में भी निरन्तर बेहतर प्रयास कर जनपद का गौरव बढा रहे हैं। आई.आई.टी गांधीनगर गुजरात से विज्ञान विषय में दक्षता हासिल कर बेसिक शिक्षा विभाग अमरोहा में कार्यरत विज्ञान विषय के अध्यापकों को दक्ष करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।