डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने टीचर्स को समस से स्कूल पहुंच कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की सीख दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
जनपदीय टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री यादव अध्यक्षता में 1 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के सतत निरीक्षण सम्बन्धी जनपदीय स्तरीय टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रेरणा मोबाइल ऐप के द्वारा किये गये निरीक्षण के विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं का आधार एवं यूनिफॉर्म में बच्चों की फोटो अपलोड, स्कूल चलो अभियान, कायाकल्प तथा जर्जर विद्यालय, स्मार्ट क्लास शुरु, निपुण भारत लक्ष्य सूची को ऑफिस/विद्यालयों में चस्पा करना, यू-डायस में गत वर्ष से आंकड़ों की विसंगति, जर्जर विद्यालयों का आंकलन, मान्यता प्राप्त स्कूल/ मदरसों की फीडिंग, आउट ऑफ स्कूल बच्चे, शिक्षक डायरी/पाठ योजना मिशन शक्ति, टीचर का समय अनुपालन, शिक्षक संकुल की बैठक, वृक्षारोपण आदि पर संबंधित को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें क्योंकि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास का विषय है।
बीएसए गीता वर्मा ने प्रगति से अवगत कराया
इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने बेसिक शिक्षा की प्रगति आख्या और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राजीव राज, जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह समेत बीईओ, डीसी, संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।