डॉ. दीपक अग्रवाल
लखनऊ/अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
25 अगस्त को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का एक विशाल धरना प्रदर्शन प्रदेश के शिक्षकों की जायज़ मांगो को लेकर संगठन के प्रदेशीय अध्यक्ष और विधान परिषद में शिक्षक विधायक दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय पार्क रोड लखनऊ में दिया गया। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न मांगों को रखा गया। भारी बारिश के बावजूद धरने पर प्रदेश भर के सैकड़ो शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ साथ अमरोहा के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।
शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता को दिया ज्ञापन
इस अवसर पर मुरादाबाद मण्डल के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह ने भी शिक्षकों की मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल हो, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जाए, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किया जाए, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाए, स्थानांतरण नीति का सरलीकरण किया जाए आदि मुख्य मांगो को प्रमुखता से उठाया। शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता को सौंपा।
धरने में शामिल रहे
इस अवसर पर प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महामंत्री इन्द्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा, जिला महामंत्री गुरनाम सिंह, जिला संगठन मंत्री बालक राम सहित मंडल भर के पदाधिकारियों ने प्रदेश स्तरीय धरने पर लखनऊ में प्रतिभाग किया।