डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की उपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने जगदीश शरण हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा में विभिन्न विद्यालयों सहित कुल 16 विद्यालयों के छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति भारत अभियान व नशीली दवाओं के बढ़ते प्रभाव के सम्बंध अलग अलग शपथ दिलाई।
नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम
उन्होंने कहा कि हमें अहसास है कि हमारे देश में, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरूपयोग बढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है. हम शपथ लेते है कि हम नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम यह वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।
नशा मुक्त भारत अभियान
इसी प्रकार नशा मुक्ति भारत के सम्बंध में शपथ दिलाते हुए कहा कि आज हम एकजुट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बाल्कि खुद को नशामुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसीलिए आओ मिलकर अपने जिला अमरोहा, राज्य- उत्तर प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र, जेएस कालेज के प्रबंधक अनिल टंडन, प्रधानाचार्य दिनेश चिकारा, डॉ.जीपी सिंह, पवन त्यागी, डॉं. जमशेद कमाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापक गण प्रधानाचार्य तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन वीेके शुक्ला ने किया।