डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम हर्षाेल्लास पूर्वक आयोजित किए गए। प्रातः राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने तिरंगा यात्रा निकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाते हुए स्वयंसेवकों को संबोधित कर हर घर तिरंगा मुहिम को तेज करने की अपील की।
महाविद्यालय द्वारा इस उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, एवं स्लोगन/ पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि अनुराग मिश्र जिला आबकारी अधिकारी अमरोहा तथा हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ बीना रुस्तगी आदि के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां शारदे को पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नशा मुक्ति एवं नशीले पदार्थों के प्रति जागरूक
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा युवाओं को नशा मुक्ति एवं नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण कराई गई।
डॉ. बीना रूस्तगी, मोहम्मद जावेद नागेंद्र प्रसाद मौर्य, डॉ. मोहम्मद तारिक, डॉ. संगीता धामा, डॉ अनुराग पांडेय, डॉ मंजुला शर्मा श्री राजीव कुमार आदि प्राध्यापक गण निर्णायक की भूमिका में रहे।
संस्कृत सप्ताह महोत्सव
इन प्रतियोगिताओं के साथ ही संस्कृत विभाग का विभागीय कार्यक्रम संस्कृत सप्ताह महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आज विद्यार्थियों के श्लोक उच्चारण एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम भी किए गए। संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों का शुद्ध उच्चारण और भाषण के प्रमुख तत्वों पर मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में सभी विजेता प्रतिभागियों को स्वाधीनता दिवस के दिन 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। डॉ.बबलू सिंह, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ.मनीष टंडन, राजीव प्रकाश आदि प्राध्यापक गण कार्यक्रम में उपस्थित रह प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते रहे। भाषण एवं गायन प्रतियोगिता का संचालन डॉ. विशेष कुमार राय ने, निबंध प्रतियोगिता का प्रभार अरविंद यादव ने तथा स्लोगन पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का प्रभार डॉक्टर पीयूष कुमार शर्मा ने संभाला।