डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
रामडोल शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न मोहल्लों से आए डोलो के साथ डीजे के शोर से आम लोगों को हुई परेशानियों और दिक्कतों के मद्देनजर कमेटी ने समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से अगले वर्षों से डीजे शोभायात्रा में नहीं शामिल होने देने का निर्णय लिया है।
कपिल शर्मा के आवास पर बैठक
बुधवार को देर रात मोहल्ला कोट स्थित श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा के आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में सुझाव देते हुए कहा कि इस वर्ष भी शोभायात्रा बहुत जोर शोर एवं शानदार तरीके से निकाली गई । परंतु आम लोगों एवं श्रद्धालुओं को डीजे के शोरगुल ने अत्यधिक परेशान किया है । इसलिए समीक्षा मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष शोभायात्रा से पूर्व सभी स्थानीय मोहल्लों से आने वाले डोलों एवं झांकियों वालों से स्पष्ट तौर पर यह सूचना दे दी जाएगी कि कोई भी अपनी झांकी या डोले के साथ डीजे नहीं लाएगा। कमेटी द्वारा जनहित को देखते हुए डीजे को शोभायात्रा में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
शोभायात्रा में डीजे प्रतिबंधित
कमेटी के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा पारंपरिक एवं भव्य रूप से निकाली गई । जिसमें कमेटी के द्वारा जो भी झांकियां और आइटम बुलाए गए थे, वह सब आकर्षक और मनमोहक थे । जिन्हें श्रद्धालुओं और भक्तगण द्वारा काफी सराहा गया है । परंतु विभिन्न स्थानीय मोहल्लों से आने वाले डोलो के साथ आते डीजे ने भारी शोरगुल करके श्रद्धालुओं को प्रभावित किया एवं आमजन को इससे परेशानी भी हुई । इसलिए श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कमेटी द्वारा अगले वर्ष से शोभायात्रा में डीजे प्रतिबंधित कर दिए गए हैं ।
ये रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष पं कपिल शर्मा, अजय चतुर्वेदी, पीयूष शर्मा, पंकज जिंदल, देव गौतम, सुभाष शर्मा, कुंवर विनीत अग्रवाल, विवेक शर्मा, संजीव माहेश्वरी, राज शर्मा, मयंक शर्मा, मनु शर्मा एड०, सचिन त्रिवेदी, हर्ष माहेश्वरी, वरुण माहेश्वरी, अनुज शर्मा, संजय गर्ग,अमित रस्तोगी, मनोज माहेश्वरी, अचल अग्रवाल, वसु दीक्षित, प्रदीप शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।