डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
2 अगस्त 2022 को जे.एस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्रीयोगेश जैन एवं प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।
इस शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह समेत महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। शिविर में महाविद्यालय की महिला स्टाफ में डॉ. सीमा सिंह समाजशास्त्र विभाग एवं सीमा सिंह नैत्यिक लिपिक ने भी रक्तदान का प्रशंसनीय कार्य किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर पीयूष कुमार शर्मा ने कुल 26 यूनिट्स ब्लड एकत्रित होने की सूचना देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।