डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
गजरौला के तिगरी धाम में स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव निकाली गई तिरंगा यात्रा यादगार बनी।
तिरंगे रंग की पगड़ी पहनाकर स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनौरा राजीव तरारा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा तथा खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद उपस्थित रहे।
अथितियों का स्वागत तिरंगे रंग की पगड़ी पहनाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया। तथा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें विधायक राजीव तरारा, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद, ग्राम प्रधान पूनम, प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह एवं दोनों विद्यालयों के समस्त स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में ग्राम वासी भी सम्मिलित रहे।
आजादी के तरानों पर झूमें
तिरंगा रैली में विधायक राजीव तरारा के साथ सभी लोग हाथों में तिरंगा थामे पूरे गांव में भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारे लगाते हुए आजादी के तरानों पर झूमते, गाते हुए बड़े ही मनमोहक लग रहे थे।’
बच्चों के द्वारा बीच बीच में रुककर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। रास्ते में ग्रामवासियों के द्वारा कई स्थानों पर रैली में शामिल लोगों तथा बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। पूरे गांव में जश्न जैसा माहौल था।
तिरंगा हमारे देश की आन बान शान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव तरारा ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है। 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं।
’विधायक राजीव तरारा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय तिगरी के प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह तथा पूरे स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय दिन प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है तथा जनपद के गौरव को भी बढ़ाने का कार्य यहां के स्टाफ द्वारा किया जा रहा है।
पुस्तक वितरण का भी शुभारंभ
मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में विधायक राजीव तरारा जी के द्वारा पुस्तक वितरण का भी शुभारंभ किया गया।’
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, जयवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, कमल शर्मा, कुलवंत सिंह, कविराज सिंह, पुरुजीत सिंह, विकास चौधरी, कर्मवीर सिंह, दीपांक कुमार, कंचन सिंह, दिनेश कुमार, गिरीश मोहन वर्मा,सुधा कुमारी, पूजा रवि, शीला देवी, मोनिका कालियर, ज्योति, चित्रा, अर्चना, लक्ष्मी, पुष्पा आदि उपस्थित रहे।