डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
अमरोहा। आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव आर्य समाज अमरोहा व सोबर्स क्लब के तत्वावधान में उत्साह और उमंग के साथ जोर-शोर से मनाया जाएगा। अभियान के तहत 14 अगस्त को भव्यता के साथ 150 फिट लंबे तिरंगा संग शोभायात्रा निकाली जाएगी और 15 अगस्त को एक शाम शहीदों के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
देश की आजादी का 75 वां साल
कार्यक्रम के सूत्रधार और आर्यसमाज अमरोहा के प्रधान अभय आर्य ने बताया कि हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि हम देश की आजादी का 75 वां साल मना रहे हैं। करीब डेढ़ साल से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अलग-अलग मंचों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आर्यसमाज का देश की आजादी और राष्ट्र के एकीकरण व राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने में अभिनव योगदान रहा है। आज भी आर्य समाज विभिन्न वर्गों के लोगों को एक मंच पर लाने का उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए भी हमने पूरी तैयारी कर ली है अपने सभी सदस्यों से निर्धारित तिथियांे को अपने-अपने आवासों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का लगातार अनुरोध किया जा रहा है।
मोहल्ला कोट स्थित आर्य समाज से शोभायात्रा
श्री आर्य ने बताया कि 14 अगस्त को मोहल्ला कोट स्थित आर्य समाज से 150 फिट लंबाई के तिरंगा संग आर्य समाज के मूर्धन्य विद्वानांे/आर्यविदुषियों, जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में अपराह्न तीन बजे से शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें सबसे आगे गजराज पर ध्वज पताका, फिर देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियां, मिलिट्री बैंड पंजाब/पुलिस बैंड, गुरुकुल चोटीपुरा की ब्रहमचारिणियां, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, बग्गियों पर विराजमान प्रखर आर्य विद्वान/आर्य विदुषी, ढोल ताशे एवं स्थानीय बैंड, शहर के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एंव व्यापारिक संगठनों के शिष्ट एवं विशिष्ट सम्मानित नागरिक जन शामिल रहेंगे।
31 कुंडीय विश्व कल्यााण यज्ञ
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को आर्य समाज में सुबह 9 बजे से 31 कुंडीय विश्व कल्यााण यज्ञ का आयोजन होगा। यज्ञ के ब्रहमा गुरुकुल महाविद्यालय पूठ (हापुड़)
के अधिष्ठाता स्वामी अखिलानंद जी सरस्वती होंगे। श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय शिखापुरम (अमरोहा) की प्राचार्या डॉ. सुमेधा और हरिद्वार के आर्य वानप्रस्थ आश्रम, ज्वालापुर के आचार्य शैलेश मुनि जी सत्यार्थी का सानिध्य विशेष रहेगा।
एक शाम शहीदों के नाम
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से आर्य समाज में ध्वजारोहण और शाम को 6 बजे से एक शाम शहीदों के नाम भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी होंगे। विश्वविख्यात भजन सम्राट संदीप आर्य गिल के निर्देशन में भजन संध्या का आयोजन होगा।