डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा एवं सोबर्स क्लब अमरोहा की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक संदीप आर्य गिल ने देशभक्ति की ऐसी गंगा बाह दी जिसमें सबसे खूब डुबकी लगाई।
विश्व कल्याण यज्ञ
आर्यसमाज में सुबह 9 बजे भव्य यज्ञशाला में विश्व कल्याण यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके ब्रहमा आर्य जगत के सुप्रसिद्ध स्वामी अखिलानन्द सरस्वती रहें।
तदोपरान्त आर्य समाज के विशाल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान का गायन हुआ ।
श्रोताओं में देश भक्ति के प्रति जोश भरा
इसी श्रृखला में सायंकाल एक शाम शहीदो के नाम में मेरठ से पधारे विख्यात आर्य भजन सम्राट संदीप आर्य गिल ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया तथा देवश्रृषिवर महर्षि दयांनन्द द्वारा चलाये गये स्वराष्ट्र आन्दोलन से लेकर नेता जी सुभाष चन्द बोस, अशफाक उल्लाह खॉ, सरदार भगत सिंह की गाथा गीतो के माध्यम से प्रस्तुत की तथा श्रोताओं में देश भक्ति के प्रति जोश भरा। जिसमें मुख्य रुप से संदीप गिल का मशहूर गीत ’’वंदेमातरम’’ की प्रस्तुति से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इससे पूर्व मेहंदी आइडियल ग्रुप के कलाकार नीपेन्द्र चौधरी एवं कला सास्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय कें सहसंचालक दीपकुमार गिरी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।
शहीद भगत सिंह नामक नाटिका
स्त्री आर्य समाज की सदस्यांे ने शहीद भगत सिंह नामक नाटिका प्रस्तुत की जिसमें भगत सिंह की माता का रोल करने वाली श्रीमति उषा आर्या के अभिनय को दर्शको ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य एवं उनकी पत्नी श्रीमति सुषमा आर्य, नगर पालिका चौयरमैन श्रीमिति शशी जैन, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय शिखापुरम् की अधिष्ठाता सुश्री डा. सुमेधा ने मंच की शोभा बढ़ाई।
मौजूद रहे
मुख्य रूप से आर्य समाज के प्रखर स्तम्भ विनय प्रकाश आर्य, प्रधान अभय आर्य,मन्त्री नत्थू सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सोवर्स क्लब के चेयरमैन कमलेश चन्द्र अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक हेतराम सागर, डॉ. गजेंद्र पाल सिंह, अनिल जग्गा, डॉ दीपक अग्रवाल, विशाल गोयल, कुवर विनीत अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रवि माहेश्वरी, सुरेश विरमानी, दिनेश चंद्र रस्तोगी, नरेंद्र कान्त गर्ग, मनोहर लाल आर्य, हरिओम अग्रवाल, विनय त्यागी, यशवंत सिहं स्त्री आर्य समाज की प्रधाना मधु खुराना, मन्त्राणी अन्जू आर्या, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल निर्मल विरमानी अमिता आर्य, आर्येन्द्र आर्य, अश्वनी खुराना, वेदेन्द्र आर्य ,अभय सिंघल, डॉ. जगत सिंह, डॉ अनिल रायपुरिया, राहुल माहेश्वरी, शंकर प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप आर्य आदि उपस्थित रहे।