डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों मंे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा के निर्देशन मंे धूमधाम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा/प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बच्चों और अभिभावकों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर
आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तान ठेर विकास क्षेत्र गजरौला जनपद अमरोहा में 11 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राघवेंद्र सिंह इंचार्ज अध्यापक संजीव कुमार सरिता सिंह सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार सिरोही सहायक अध्यापक सुधीर कुमार नीशू रानी परिमा शर्मा जगत सिंह विनोद सूरजभान चंद्र पाल प्रधान आदि शामिल रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला
आज उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला में हर्षाेल्लास से आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शानदार प्रभात फेरी निकाली गई जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। सर्वप्रथम 6से 8तक के बच्चों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, वीरेंद्र सिंह जी सहित नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर समस्त स्टाफ के साथ एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती गजाला , आरिफ, किरन, सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे एआरपी जयवीर सिंह, कमल शर्मा, नरेंद्र सिंह महेंद्र सिंह सहित आकांक्षा मिश्रा, मीना, सुदेश , दीपक कुमारी , दीपिका रानी,रुचिका गोयल,शीला वर्मा, शशि बाला, पंकज त्यागी ,रिंकी चौधरी सहित समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहकर रचनात्मक कार्यों में संलग्न रहे। प्रधानाध्यापिका रेखा रानी अपने स्टाफ के साथ इसकी तैयारी में कई दिनों से जुटी हुई थी। सुन्दर आकृतियों से देशभक्ति की भावना ओत प्रोत हो रही थी। मीड डे मील में सूजी का हलवा वितरित किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय अल्लीपुर खादर
कम्पोजिट विद्यालय अल्लीपुर खादर विकास क्षेत्र हसनपुर, जनपद अमरोहा में शासन के आदेश के क्रम में रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह ने रैली के माध्यम से अपील की कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाए। इस कार्यक्रम में बच्चों के माध्यम से रैली, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं पेंटिंग आदि के माध्यम से संदेश दिया जाएगा और हम भारत के प्रति समर्पित होकर उनके सम्मान में एक झंडा अवश्य लगाएं । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ पंकज कुमार ,राजीव कुमार, बलराज सिंह, राकेश कुमार, नसरीन जहां, प्रियंका चौहान, विजय पाल सिंह, नीतू कुमारी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरस्वरूप सिंह महकार सिंह, नन्हे सिंह, वीर सिंह, कलुआ, आरती, गीता, उपस्थित रहे।