डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों द्वारा विद्यालय गोद लिए गए हैं वह समय-समय पर निरीक्षण अवश्य करें ।
कलेक्क्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
आज कलेक्क्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स(मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स(निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में हुई ।
जर्जर स्कूलों को ध्वस्त कराएं
जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली । जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर भावनों का अभियान चलाकर पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मंगाकर ध्वस्तीकरण किया जाए। कहा कि यदि कोई भी विद्यालय जर्जर है और कक्षाएं संचालित हो रही हैं कोई घटना घटित हुई तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी ही जिम्मेदारी होंगे । कहा कि इसी प्रकार जिन विद्यालयों से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है उसे अलग शिफ्ट करा दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके ।
कार्रवाई की चेतावनी
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जनपद की स्थिति में सुधार के लिए कहा। चेतावनी दी कि यदि अगले 15 दिन के अंदर निर्धारित सभी बिंदुओं पर कार्य नहीं हुआ परिणाम नहीं दिखा तो जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगीं। कहा की विद्यालय में जब खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करें तो वहां पर बच्चों से जोड़ घटाना गुणा भाग के बारे में भी पूछताछ करें ताकि पढ़ाने वाले अध्यापकों पर भी प्रभाव पड़े ।
प्रतियोगिताएं कराएं सम्मानित करें
बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए और जो बच्चे जोड़ घटाना या अन्य बिंदुओं पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाए। निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में बालक बालिकाओं के लिए मूत्रालय और शौचालय हो और जिन विद्यालयों में अभी तक पूर्ण नहीं है उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। कहा कि सभी पैरामीटर में जनपद के विद्यालयों की स्थिति ऊंची होनी चाहिए। कहा कि डीबीटी के माध्यम से जूता मोजा बैग स्वेटर ड्रेस का जो पैसा दिया जाना है वह सभी पैसा बच्चों के खाते में समय से अवश्य पहुंच जाएं इसमें भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण जिला विकास अधिकारी प्रदीप यादव सहित अन्य अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी और डीसी उपस्थित रहे ।