डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/सनशाइन न्यूज (उत्तर प्रदेश)
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक दिवस समारोह में एसआरजी/शिक्षिका हेमा तिवारी को राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा 75 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन
5 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया । अतिथि के रूप में विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी, विधायक राजीव तरारा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषिपाल नागर व अधिकारियों ने मां सरस्वती की मूर्ति व भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनौरा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर अतिथियों संग जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने उत्कृष्ट 75 टीचर्स को शाल ओढ़ाकर, प्रमाण पत्र/ मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
सीएम योगी का संबोधन सुना
कार्यक्रम से पूर्व सभी ने मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से शिक्षक दिवस के कार्यक्रम संबंधित दिए गए संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा और सुना। जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक भगवान का रूप होता है शिक्षक के बगैर व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता है। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल ने कहा गुरु के बिना ज्ञान नहीं प्राप्त किया जा सकता है चाहे जो कोई भी ग्रंथ रहा हो उसकी शुरुआत गुरु वंदना से ही हुई है । विधायक राजीव तरारा जी ने कहा शिक्षा के द्वारा ही हम देश को आगे ले जा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, ब्लाक प्रमुख अमरोहा गुरिंदर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापक उपस्थित रहे ।