डॉ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि.) के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जी की 5146वीं जयन्ती स्थानीय जैन धर्मशाला में धूमधाम से मनायी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वैद्य संदीप अग्रवाल, प्राचार्य, विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार गोयल, मुकुल अग्रवाल, वैद्य अजय गर्ग, डा॰प्रीति अग्रवाल, श्रीमती ऋचा अग्रवाल, श्रीमती बरखा अग्रवाल आदि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों ने दीप-प्रज्ज्वलन से किया एवं सरस्वती वन्दना की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती रेखा अग्रवाल ने उपस्थितजनों को महाराजा अग्रसेन जी के चरित्र से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संध्या गुप्ता एवं देवेश अग्रवाल ने किया। संचालन करते हुये उन्होंने कहा कि वे संस्थान की 26 वर्षों की अनवरत यात्रा के साक्षी हैं कि कैसे 1996 में रोपा गया, एक छोटा सा पौधा, आज वृक्ष का रूप ले चुका है। कार्यक्रम में व्यवस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल ने कहा कि आज संस्थान जिस ऊँचाई पर पहुँचा है, उसमें सभी सदस्यगण, मीडियाबन्धु एवं शुभेच्छुओं का ही सहयोग है।
मुख्य अतिथि संदीप अग्रवाल ने सभी में भगवान देखने का संदेश अपने भजनों के माध्यम से दिया तो वहीं अजय गर्ग, मुकुल अग्रवाल एवं राजकुमार गोयल ने अलग-अलग उदाहरणों से वैश्य एकता पर बल दिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
कार्यक्रम में महाराज अग्रसेन पर आयोजित आयोजित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में श्रीमती शुचि गुप्ता, देवेश अग्रवाल, श्रीमती पदमा अग्रवाल, श्रीमती ऊशा शर्मा, श्रीमती मधु अग्रवाल आदि को सम्मानित किया गया। ढोलक प्रतियोगिता में श्रीमती मनुश्री अग्रवाल ने, तो वहीं नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती मैत्री गर्ग ने बाजी मारी। महाराजा अग्रसेन गीत प्रतियोगिता में श्रीमती कुुसमलता अग्रवाल, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, डा॰श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती वृद्धि अग्रवाल, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती ऊषा अग्रवाल, श्रीमती मनु अग्रवाल, श्रीमती राशि अग्रवाल (गंज), श्रीमती वन्दना, श्रीमती कुसुम अग्रवाल, श्रीमती रेनू सिंघल आदि को सम्मानित किया गया। साज-सज्जा में श्रीमती मनुश्री अग्रवाल, एवं श्रीमती रेनू सिंघल को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
महाराजा अग्रसेन जी की आरती से समापन
कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन जी की आरती से किया। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, नगराध्यक्ष श्रीमती रेनू सिंघल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रदीप अग्रवाल, डा.ॅमदन मोहन अग्रवाल, विवेक बंसल (जिला समन्वयक), अविका, वृद्धि, (अग्रसेन-माधवी), किंजल अग्रवाल (सरस्वती माता), मुकेश अग्रवाल (टेन्ट वाले), श्रीमती सविता अग्रवाल (गंज), श्रीमती पूनम गोयल, श्री प्रवीण गर्ग, श्रीमती वर्षा अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति थापन, श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती नीना शर्मा, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल, श्रीमती उमा अग्रवाल, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती रेखा अग्रवाल (गंज), श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, श्रीमती रूचि अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, आर.ए.गुप्ता आदि सम्मिलित रहे। श्रीमती सुनीता जैन ने अपने श्रृंगारिका ब्यूटी पार्लर पर बच्चों की निःशुल्क साज-सज्जा की।