डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
टीचर्स सेल्फ केयर टीम, उत्तर प्रदेश’ के प्रदेश व्यापी जनप्रतिनिधियों को बेसिक शिक्षकों को सामूहिक बीमा देने की मांग कार्यक्रम के अंतर्गत इकाई अमरोहा ने अध्यक्ष माटी कला बोर्ड/दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला तथा शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो को ज्ञापन दिया।
14.5 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं
दोनों प्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षकों को 50 लाख रुपए का सामूहिक बीमा देने संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाने व प्रमुखता से मांग रखने का पूर्ण विश्वास दिलाया। दर्जा राज्यमंत्री ओम प्रकाश गोला का टीम ने बुके देकर स्वागत किया तथा टीचर्स सेल्फ केयर टीम की वार्षिक पत्रिका भी भेंट की गई। जिला संयोजक सौरभ सक्सेना ने टीचर सेल्फ केयर टीम की विचारधारा व कार्य को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि टीम के प्रदेश के 83 दिवंगत साथियों के परिवारों को मात्र ₹100 /प्रति सदस्य के द्वारा देकर 14.5 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। गोला ने टीचर सेल्फ केयर टीम के पुण्य कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा रिटायर्ड शिक्षक होने के नाते अपने दिवंगत साथियों को इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देकर प्रतिभाग करने की इच्छा जाहिर की।
बेसिक में अभूतपूर्व परिवर्तन
श्री गोला ने कहा वह भी आपकी टीम के साथ जुड़कर दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवारों को सहयोग करना चाहते हैं साथ ही उन्होंने आवाहन किया कि हमारे शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारने में दिन रात लगे हैं किंतु समाज के सामने अपना कार्य लाने की आवश्यकता है। बेसिक शिक्षकों ने अपनी पूर्ण मेहनत व लगन के साथ बेसिक में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है इसे और अधिक बेहतर करने की आवश्यकता है । ज्ञापन देने वालों में सौरभ सक्सेना विपुल अग्रवाल मतीन अहमद अमित चाहल अरविंद श्रोत्रिय बीनू कुमार राकेश कुमार मुकेश कुमार आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
उधर संगठन की ओर शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो को भी ज्ञापन दिया गया। उन्होंने भी शिक्षकों की मांग का समर्थन किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।